रामलीला कमेटी द्वारा धूमधाम से निकला गया मां काली का अखाड़ा
जिला ब्यूरो मोहित यादव

एटा थाना रिजोर क्षेत्र के ग्राम मिर्जापुर शही में श्री अष्ट भवानी की शोभायात्रा एवं मां काली का रौद्र रूप में अखाड़ा निकाला गया बैंड बाजों के साथ आकर्षक झांकियां शामिल रही मां काली के आशीर्वाद पाने के लिए श्रद्धालु उत्सव दिखे सोमवार को रामलीला स्थान से गांव के ही हनुमान मंदिर पर विश्राम हुआ जहां पर श्रद्धालुओं ने प्रसाद ग्रहण किया मां काली के अखाड़ा में काली का रौद्र रूप धारण कर स्वरूप ड़को पर निकले हाथ में खड़क और खप्पर लेकर रणचंडी बनी मां काली के रूप में लोगों को आशीर्वाद देते हुए चलते रहे। नगर के विभिन्न मार्गों पर मां काली की आरती की गई श्रद्धालुओं को लेकर मां काली के रौद्र रूप में स्वरूप आगे बढ़े और हनुमान मंदिर पर शोभा यात्रा का समापन हुआ श्री रामलीला एवं प्रदर्शनी कमेटी के कोषाध्यक्ष रवि मिश्रा ने बताया कि गांव के एक दर्जन से अधिक काली अखाड़े ढोल ताशों की धुन के साथ साथ मां काली के विशाल मुकुट एवं तलवारों का पूजन करने गांव के प्रमुख लोक रामलीला ग्राउंड में पहुंचे उसके बाद माता काली के मुख्य चेहरे को पहन कर तलवारबाजी करने के साइडर कलाकारों का आकर्षक ढंग श्रृंगार किया गया इसके साथ ही अन्य कलाकारों ने विभिन्न प्रकार के देवी देवताओं के स्वरूपों में सजा कर तैयार किया गया एवं रामलीला कमेटी के अध्यक्ष कंचन सिंह यादव दीपक यादव सर्वेश यादव विपिन यादव छोटू यादव अजीत यादव के अलावा प्रमुख समाजसेवी एवं ग्रामवासी उपस्थित रहे।
Post Comment