20231112_072646
20231112_064350
20231111_220258
20231111_214048
20231112_092140
20231111_205345
20231111_152809
20231112_095118
previous arrow
next arrow
Loading Now

रावतपुर-फर्रुखाबाद-कासगंज-मथुरा के मध्य मेमो ट्रेन को संचालन करने पर विचार -एडीआरएम

रावतपुर-फर्रुखाबाद-कासगंज-मथुरा के मध्य मेमो ट्रेन को संचालन करने पर विचार -एडीआरएम

फर्रुखाबाद – पूर्वोत्तर रेलवे इंज्जतनगर मंडल के अपर मंडल रेल प्रबंधक (परिचालन) राजीव अग्रवाल ने कहा कि पूर्वोत्तर रेलवे इज्जत नगर मंडल को अभी तक मेमो ट्रेन रेग नहीं मिले हैं जैसे ही मेमो ट्रेन रेग मिलेगा वैसे ही रेल यात्रियों के लाभार्थ, रावतपुर-फर्रुखाबाद-कासगंज-मथुरा के मध्य मेमो ट्रेन को संचालन करने पर विचार होगा। श्री अग्रवाल आज सोमवार दोपहर 12ः00 बजे के बाद फर्रुखाबाद जंक्शन स्टेशन पर अमृत भारत स्टेशन योजना के तहत शुरू हुए निर्माण कार्यों का वारीकी से निरीक्षण करने के दौरान पत्रकारों से बातचीत कर रहे थे। यह पूछे जाने पर की कानपुर सेंट्रल स्टेशन पर करीब 400 ट्रेनों का प्रतिदिन आवागमन होने के बाद रात्रि में 7ः00 बजे के बाद फर्रुखाबाद की ओर आने वाले, बड़ी संख्या के रेल यात्रियों को फर्रुखाबाद के लिए प्रतिदिन वाली कोई भी ट्रेन उपलब्ध नहीं है क्या कोई मेमो ट्रेन चलाई जाएगी के उत्तर में एडीआरएम श्री अग्रवाल ने बताया कि पूर्वोत्तर रेलवे इज्जत नगर मंडल को अभी तक मेमो ट्रेन रेंग नहीं मिले हैं यदि मेमो ट्रेन रेग मिलेगा तो रेल यात्रियों की मांग एवं लाभार्थ को ध्यान में रखते हुए, रावतपुर-फर्रुखाबाद-कासगंज-मथुरा रेलवे स्टेशन के मध्य मेमो ट्रेन के संचालन पर विचार होगा। उन्होंने बताया कि नई ट्रेनों के संचालन करने निर्णय रेलवे बोर्ड करता है, रेल प्रशासन ने काठगोदाम- बरेली-कासगंज-फर्रुखाबाद-कानपुर होकर प्रयागराज तक एक नई प्रतिदिन वाली एक्सप्रेस ट्रेन चलाने का प्रस्तावभेजा है जो रेलवे बोर्ड में बिचाराधीन है। पूर्वोत्तर रेलवे के कासगंज-मथुरा के मध्य मेडू स्टेशन पर एनसीआर रेलवे द्वारा हांथरस लाइन से रेल लाइन जोड़े जाने के प्रश्न पर एडीआरएम श्री अग्रवाल ने कहा कि मेरे पास अभी तक कोई लिखित सूचना नहीं हैकेवलमीडिया खबरों के अनुसार एनसीआर रेलवे द्वारा मेंडू स्टेशन पर रेल लाइन जोड़ने की चर्चा मात्र है ? यहां अमृत भारत स्टेशन योजना के निर्माण कार्यो का बारीकी से निरीक्षण करने दौरान फर्रुखाबाद बाहरी गेट बाउंड्री निकास के समीप वने मकान के निर्माण को आईव ओवडब्लूव द्वारा रेलवे की जमीन पर अविधिक रूप से बनाए जाने की बात जैसे ही कही वैसे ही मंडल रेल प्रबंधक श्री अग्रवाल ने अधीनस्थों को निर्देश दिए कि जिला प्रशासन के सहयोग से यहां की जमीन पर अवैध निर्माण को हटवाये आने की कार्यवाही की जाए। एक अन्य प्रश्न के उत्तर में उन्होंने बताया कि अमृत भारत स्टेशन योजना के शुरू विकास कार्यों का हम बारीकी से निरीक्षण कर रहे हैं और इस निरीक्षण में जो भी त्रुटियां व कमियां पाई जाएगी उन्हें दूर किया जाएगा ताकि शासन की मन्शा के अनुरूप एवं अनुकूल ,अमृत भारत स्टेशन योजना के विकास कार्य, सही एवं उचित ढंग के हो सके।

इसके बाद एडीआरएम श्री अग्रवाल फर्रुखाबाद स्टेशन सेगुरसहायगंज व कन्नौज स्टेशनों पर चल रहे अमृत भारत स्टेशन योजना के विकास कार्यों का बारीकी से निरीक्षण करने के लिए रवाना हो गए। इस अवसर पर इज्जत नगर मंडल के सीनियर डीएनटू विपिन कुमार यादव, मंडल वाणिज्य प्रबंधक आशीष के त्रिपाठी, एक्सईएन फतेहगढ़ लोकेश कुमार सगरवंशी, एरिया प्रबंधक राजेश कुशवाहा, आई ओ डब्लू वेदप्रकाश व स्टेशन कार्यवाहक प्रबंधक समरपाल, डीआरयूसीसी सदस्य विपिन बिहारी सक्सेना, फतेहगढ़ बरिष्ठ स्वास्थ्य निरीक्षक धर्म सिंह मीणा आदि मौजूद रहे।

Post Comment