20231112_072646
20231112_064350
20231111_220258
20231111_214048
20231112_092140
20231111_205345
20231111_152809
20231112_095118
previous arrow
next arrow
Loading Now

रेलवे क्रॉसिंग गेट को स्थाई रूप से बंद किए जाने के मामले को लेकर समीपवर्ती मोहल्ले के नागरिकों एवं बड़ी संख्या में महिलाओं ने विरोध करते हुए धरना प्रदर्शन शुरू किया

रेलवे क्रॉसिंग गेट को स्थाई रूप से बंद किए जाने के मामले को लेकर समीपवर्ती मोहल्ले के नागरिकों एवं बड़ी संख्या में महिलाओं ने विरोध करते हुए धरना प्रदर्शन शुरू किया

फर्रुखाबाद – फतेहगढ़ कोतवाली क्षेत्र में आज सोमवार को फर्रुखाबाद-फतेहगढ़ स्टेशनों के मध्य एक रेलवे क्रॉसिंग गेट को स्थाई रूप से बंद किए जाने के मामले को लेकर समीपवर्ती मोहल्ले के नागरिकों एवं बड़ी संख्या में महिलाओं ने विरोध करते हुए धरना प्रदर्शन शुरू किया। जिसके फलस्वरुप फर्रुखाबाद-फतेहगढ़ स्टेशनों के मध्य रेल यात्रा करीब डेढ़ घंटे तक ठप्प रहा, उपजिलाधिकारी के हस्तक्षेप से धरना प्रदर्शन खत्म होने पर ही रेल यातायात पुनः शुरू हो सका। रेल सूत्रों के अनुसार फतेहगढ़ कोतवाली क्षेत्र में, फर्रुखाबाद-फतेहगढ़ स्टेशनों के मध्य करीब 100 मी0 की दूरी में बने दो रेलवे क्रॉसिंग गेटों में गेट नंबर-150 को पूर्ण रूप से बंद करने की प्रक्रिया शुरू होते ही, इसके विरोध में आज सोमवार को नेकपुर कला मोहल्ले के निवासियो में बड़ी संख्या में महिलाओं एवं पुरुषों ने 11ः00 बजे मौके पर धरना प्रदर्शन शुरू किया। फलस्वरुप फर्रुखाबाद-फतेहगढ़ स्टेशनों के मध्य करीब सवा घंटे तक रेल यातायात पूरी तरह ठप्प रहा। इस दौरान कासगंज से कानपुर अनवरगंज जाने वाली 15040 को फर्रुखाबाद स्टेशन के प्लेटफार्म नंबर एक पर खड़ी रही। इसी क्रम में फतेहगढ़ रेलवे स्टेशन की ओर से फर्रुखाबाद आने वाली एक मालगाड़ी करीब 90 मिनट तक खड़ी रही। इधर पूर्वोत्तर रेलवे के फर्रुखाबाद स्टेशन का निरीक्षण के दौरान, अपर मंडल रेल प्रबंधक राजीव अग्रवाल को जैसे ही जानकारी मिली कि फतेहगढ़-फर्रुखाबाद स्टेशनों के मध्य रेलवे क्रॉसिंग गेट 150 के बंद किए जाने के विरोध में मौके पर धरना प्रदर्शन शुरू हो गया है तो उन्होंने तत्काल अपने निरीक्षण में मौजूद एरिया मैनेजर राजेश कुशवाहा को मौके पर ज्ञापन एवं धरना प्रदर्शन को खत्म करने के लिए भेजा गया। उधर फर्रुखाबाद सदर के उपजिलाधिकारी गजराज सिंह यादव एवं पुलिस उपाधीक्षक प्रदीप कुमार अपने पुलिस दलबल के साथ मौके पर पहुंचे। इसके साथ ही आरपीएफ महिला पुलिस बल जीआरपी पुलिस तथा रेलवे के एरिया मैनेजर राजेश कुशवाहा अन्य रेल अधिकारियों कर्मियों के साथ मौके पर पहुंचे। उपजिलाधिकारी गजराज सिंह यादव ने धरना प्रदर्शनकारियों को समझाया के रेलवे कानून के तहत 100 मी0 के अंदर दो रेलवे क्रॉसिंग गेट नहीं हो सकते, ऐसे में 150 नंबर क्रॉसिंग गेट की बंद किए जाने वाली बेरीकेटिंग करना उचित है यदि न्यायालय से इस मामले में कोई आदेश आता है तो उस पर कार्रवाई होगी। इसके बाद शांतिपूर्ण ढंग से धरना प्रदर्शन खत्म करा करके, सवा घंटे बाद पुनः रेल यातायात बहाल हो गया।

Post Comment