रेलवे स्टेशन पर बनेगी पार्किंग,खुलेगा कोच रेस्टोरेंट,यात्रियों को मिलेगा लजीज खाना
रेलवे ने अलीगढ़ रेलवे स्टेशन को आधुनिक बनाने की तैयारी शुरू कर दी है। यहां रेल कोच रेस्टोरेंट में यात्रियों को मन माफिक नाश्ता एवं खाना उपलब्ध हो सकेगा। जिससे यात्री सफर करने के साथ ही लजीज व्यंजनों का स्वाद भी मिल सकेगा। यात्रियों को यहां बेहतर एवं आधुनिक सुविधाएं उपलब्ध हो सकेंगी। इससे रेलवे की आमदनी बढ़ सकेगी। कोच रेस्टोरेंट के लिए प्लेटफार्म संख्या सात एवं नई बिल्डिंग के बीच में स्थान प्रस्तावित किया गया है। रेस्टोरेंट में आने वाले यात्रियों को रेल यात्रा करने जैसा ही अनुभव होगा। रेल रेस्टोरेंट में 24 घंटे नाश्ता, खाने आदि की सुविधा उपलब्ध रहेगी। सबसे खास बात होगी कि रेस्टोरेंट में बिना सफर किए भी तरह-तरह के व्यंजनों का आनंद उठा सकेंगे। जिसकी कीमत भी आकर्षक होगी। रेस्टोरेंट में एक बार में 50 से भी अधिक लोगों के बैठने की व्यवस्था होगी। रेलवे स्टेशन परिसर में प्रीमियम दरों पर वाहन पार्किंग भी खोली जाएगी। इसके लिए स्टेशन की नई बिल्डिंग के पास जगह आरक्षित की जा चुकी है। यहां दो पहिया, चार पहिया वाहन आदि खड़े किए जा सकेंगे।

Post Comment