लेखपाल ने सरकारी भूमि पर करवाया अवैध कब्जा शिकायत करने पर बौखलाए लेखपाल पवन दिवाकर
श्री मुरारी धाम के जिला अध्यक्ष के कड़े तेवर अवैध भूमि पर कब्जा हटवाने की पहेल

फर्रुखाबाद 24webnews:- जहां एक तरफ योगी सरकार भू माफियाओं दबंगों के द्वारा सरकारी जमीन पर किया गया अवैध अतिक्रमण हटवाने का अभियान चला रही है वहीं लेखपाल दबंगों के आगे नतमस्तक होते दिख रहे हैं
फर्रुखाबाद के कायमगंज तहसील थाना नवाबगंज के अंतर्गत ककियोली के कुछ दबंग भूमाफिया जोकि खलियान की भूमि पर अवैध तरीके से कब्जा जमाए हुए हैं दबंग भूमाफिया जलील खान, दराज अली, मुन्नू.खान याश खान पुत्रगण वसीर खान खलियान की भूमि पर गाटा 461,462 रकवा आराजी का पूर्ण हिस्सा कब्जा कर मकान बना लिया है जिसकी शिकायत श्री मुरारी धाम चैरिटेबल ट्रस्ट के हिंदू युवा सम्राट कुंवर श्याम सिंह यादव जिला अध्यक्ष ने उप जिलाधिकारी कायमगंज थाना अध्यक्ष नवाबगंज को लिखित रूप में शिकायत करते हुए लेखपाल व भू माफिया कार्रवाई करने की मांग की है और साथ ही साथ अवैध कब्जा हटवाने की भी शिकायत की जहां उत्तर प्रदेश के योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व में पूरे प्रदेश भर में अवैध अतिक्रमण हटाए जा रहा है वहीं राजस्व कर्मी लेखपाल की मिलीभगत से निर्माण ध्वस्त नहीं किया जा रहा है दबंगों के आगे लेखपाल नतमस्तक होते दिख रहे हैं