20231112_072646
20231112_064350
20231111_220258
20231111_214048
20231112_092140
20231111_205345
20231111_152809
20231112_095118
previous arrow
next arrow
Loading Now

लोकप्रिय प्रभारी निरीक्षक थाना कोतवाली नगर एटा डा० सुधीर कुमार राघव का भव्य विदाई समारोह बैंड वाजो के साथ किया गया

लोकप्रिय प्रभारी निरीक्षक थाना कोतवाली नगर एटा डा० सुधीर कुमार राघव का भव्य विदाई समारोह बैंड वाजो के साथ किया गया

एटा- डा० सुधीर कुमार राघव जनपद हाथरस से काफी समय पहले स्थानांतरित होकर एटा मे आये थे, एटा मे कई थानो के प्रभारी निरीक्षक रहे। जहां पर श्री राघव ने बेहद लगन व कड़ी मेहनत के साथ कानून व्यवस्था को चुस्त दुरुस्त बनाए रखा तथा पीड़ितों को न्याय दिलाने का कार्य किया।वह थाना रिजोर,थाना जैथरा में कार्यरत रहे। बाद में थाना कोतवाली नगर के प्रभारी निरीक्षक रहते हुए उन्होंने एटा नगर की कानून व्यवस्था को पूरी तरह से सुरक्षित बनाए रखा तथा थाना कोतवाली परिसर को साफ सुथरा बनाने के साथ ही साथ इस थाना भवन का कायाकल्प कर दिया।

थाना कोतवाली नगर एटा का चार्ज सभालने के बाद से ही उन्होंने कानून व्यवस्था को बेहद संजीदगी के साथ पल-पल की निगरानी में कैद बनाये रखा और आदतन अपराधियों पर दिन प्रतिदिन लगाम कसतें चले गये, जिससे या तो अपराधियों ने अपराध करना छोड़ दिया या फिर वह मुख्यालय छोड़कर बाहर चले गए।


श्री राघव की कानून परख शैली तथा पीड़ितों व अन्य फरियादियों तथा थाना पर आने वाले प्रत्येक व्यक्ति के साथ मृदुल व्यवहार से शहर की जनता इनकी प्रशंसक होने लगी।इसी दौरान अचानक एसएचओ कोतवाली नगर एटा डा० सुधीर कुमार राघव के ट्रांसफर होने की जानकारी नगर वासियो को मिली तो नगर के लोगों को बड़ी मायूसी होने लगी। और अधिकांश लोग उनसे मिलने के लिए कोतवाली पहुंचना शुरू हो गए। बताते चलें कि लोक सभा चुनाव नजदीक आते ही निर्वाचनआयोग ने कई प्रभारी निरीक्षकों तथा अन्य कर्मियों के ट्रांसफर किये है। जिसमे डा० सुधीर कुमार राघव का नाम भी सामिल था,और उनका ट्रांफर जनपद कासगंज के लिए कर दिया गया। थाना कोतवाली नगर परिसर मे आज पूरे दिन डा० सुधीर कुमार राघव का विदाई समारोह कार्यक्रम आयोजित होता रहा। इस दौरान विदाई समारोह में पहुंचे अपर पुलिस अधीक्षक धनंजय सिंह कुशवाह ने कानून व्यवस्था की चौकसी तथा मृदुल भाषा के लिए डा० सुधीर राघव की तारीफ करते हुए उन्हें बधाई दी तथा माला पहना कर उत्साह वर्धन किया। तदुपरांत शहर के गणमान्य लोगों और पुलिस कर्मियों ने भी श्री राघव को माला पहनाकर भावभीनी बिदाई दी। सैकड़ों अन्य लोगों ने उन्हें बैंड बाजों के साथ मान सम्मान करते हुए विदाई दी,इसी क्रम मे पत्रकार गणों ने भी एसएचओ डा0 सुधीर कुमार राघव को गुलदस्ता और मालाएं पहनाकर वड़े ही स्वागत तथा सम्मान पूर्वक के विदाई दी। विदाई समारोह में अपने प्रति आम जनमानस में इतना आदर भाव देखते हुए एसएचओ डा0 सुधीर कुमार सिंह राघव स्वयं भी भावुक होने लगे, तथा सभी शुभचिंतकों, चाहने वालों एवं इष्ट मित्रों के प्रति कृतज्ञता प्रकट करते हुए कहा कि मैं जहां भी रहूंगा एटा के लोगों की यादें दिल से नहीं भुला पाऊंगा। यहां के लोगों ने मुझे बहुत सहयोग तथा सम्मान दिया है, इसके लिए मैं एटा की जनता का आभारी हूं। उन्होंने अपनी तैनाथी के समय संबंधित थाना परिसरों में कराए गए सौंदर्य करण की चर्चा करते हुए कहा कि यह कार्य वह अपनी सर्विस के दौरान निरंतर जारी रखेंगे, जहां भी कार्यरत रहेंगे वहां इस तरह का सौंदर्य करण हमेशा कराते रहेंगे। विदाई समारोह में प्रमुख रुप से अपर पुलिस अधीक्षक धनंजय सिंह कुशवाहा के अलावा पत्रकार गण, टीएसआई बचान सिंह शाक्य, पटियाली गेट चौकी प्रभारी अश्वनी कुमार, बनगाव पुलिस चौकी प्रभारी अनुरुद्ध सिंह, तथा भारी मात्रा में अन्य पुलिसकर्मी व शहर के तमाम गणमान्य लोग उपस्थित रहे।

Post Comment