लौहपुरुष वल्लभ भाई पटेल की पुण्यतिथि पर हुई निबन्ध व वाद विवाद प्रतियोगिता

कासगंज गंजडुंडवारा24webnews:- नगर के रेलवे रोड़ स्थित ज्ञानदीप विद्या मंदिर में अखिल भारतीय मीडिया फाउंडेशन के तत्वावधान में राष्ट्रीय एकता एवं संप्रभुता के प्रतिपालक, भारत के प्रथम उप प्रधानमंत्री व गृह मंत्री, विधिवेत्ता, राजनेता आधुनिक भारत के शिल्पकार, भारत रत्न “लौह पुरुष” सरदार वल्लभ भाई पटेल जी की पुण्यतिथि पर विद्यालय के प्रधानाध्यापक पवन सक्सैना व समस्त स्टाफ ने पुष्प अर्पित कर पटेल को श्रद्धांजलि अर्पित की। विद्यालय में निबन्ध प्रतियोगिता व वाद विवाद प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। विद्यालय के लगभग 50 छात्र छात्राओं ने इस में भाग लिया। विद्यालय की कक्षा 6 की कु0 शगुन व रिया ने सरदार वल्लभ भाई पटेल का चित्र बनाकर सभी को आश्चर्यचकित कर दिया।
फाउंडेशन के राष्ट्रीय अध्यक्ष प्रबुद्ध प्रकोष्ठ अनिल राठौर ने बताया कि अनिश्चितता ग्रामीण अर्थव्यवस्था की एक विशेषता रही है। असाधारण से साधारण राजस्व अधिकारी किसानों को परेशान करते थे। वल्लभभाई पटेल ने किसानों एवं मजदूरों की कठिनाइयों पर अन्तर्वेदना प्रकट करते हुए कहा दुनिया का आधार किसान और मजदूर पर हैं। फिर भी सबसे ज्यादा जुल्म कोई सहता है, तो यह दोनों ही सहते हैं। क्योंकि ये दोनों बेजुबान होकर अत्याचार सहन करते हैं। मैं किसान हूँ, किसानों के दिल में घुस सकता हूँ, इसलिए उन्हें समझता हूँ कि उनके दुख का कारण यही है कि वे हताश हो गये हैं। और यह मानने लगे हैं कि इतनी बड़ी हुकूमत के विरुद्ध क्या हो सकता है इस अवसर पर शिवशंकर गुप्ता, गौरव गुप्ता,पवन सक्सैना, आशीष अग्रवाल, प्रतीक अग्रवाल, अजय कुमार शाक्य,लक्ष्मी,अनीता,पल्लवी अग्रवाल,विवेक गुप्ता, प्रवेंद्र कुशवाह, जितेन्द्र गोला उपस्थित रहे।