वर्दी पर थ्री स्टार, गांव में भौकाल… यूपी के बरेली में पकड़े गए फर्जी दारोगा और महिला इंस्पेक्टर
बरेली। दोनों पुलिस की वर्दी पहनकर गांव में घूम-घूमकर रौब झाड़ रहे थे। पूछने पर लोगों से कहते फिरते थे कि उनका चयन पुलिस विभाग में हो गया है। ये सुनकर गांववालों ने फूल माला पहनाकर उनका सम्मान भी किया।

बरेली में पकड़े गए फर्जी पुलिसवाले
उत्तर प्रदेश के बरेली में एक फर्जी महिला इंस्पेक्टर और दारोगा को गिरफ्तार किया गया। दोनों पुलिस की वर्दी पहनकर गांव में घूम-घूमकर रौब झाड़ रहे थे। पूछने पर लोगों से कहते फिरते थे कि उनका चयन पुलिस विभाग में हो गया है। ये सुनकर गांववालों ने फूल माला पहनाकर उनका सम्मान भी किया। लेकिन जब तस्वीर सोशल मीडिया पर वायरल हुई तो पुलिस-प्रशासन हरकत में आ गया। बीती रात असली पुलिस ने फर्जी महिला इंस्पेक्टर और दारोगा को धर दबोचा।
थ्री स्टार लगाकर गांव पहुंची
बताया जा रहा है कि थाना सिरौली क्षेत्र के गांव मुगलपुर की रहने वाली युक्ति क्रांति 23 अक्टूबर को थ्री स्टार लगाकर पुलिस की फर्जी वर्दी पहनकर गांव पहुंची थी। उसने खुद को यूपी पुलिस में चयनित बताया। जिसपर गांव में दाखिल होते ही लोगों ने फिल्मी स्टाइल में नोटों की और फूलों की माला पहनाकर युक्ति का स्वागत किया।
पुलिस की वर्दी में युवक और युवती की फोटो वायरल
पुलिस की वर्दी पहनकर गांव वालों पर दिखाया रौब, ऐसे खुली युवक और युवती की पोल
दारोगा की वर्दी पहनकर रौब झाड़ रहा था
वहीं, दूसरी ओर अलीगंज थाना क्षेत्र में राजपुर कला गोटिया का रहने वाला धनवीर भी दारोगा की वर्दी पहनकर रौब झाड़ रहा था। 23 अक्टूबर को गांव में दाखिल होने पर उसका भी जमकर स्वागत हुआ। किसी ने उसे फूलों की माला पहनाई तो किसी ने नोटों की। लोगों ने फर्जी दारोगा के साथ सेल्फी खिंचवाई और ढोल नगाड़े बजाकर जश्न मनाया।
लेकिन जब युक्ति और धनवीर की फोटो सोशल मीडिया पर वायरल हुई तो मामला पुलिस तक पहुंच गया। कुछ लोगों ने ट्विटर (एक्स) के माध्यम से शिकायत की। पुलिस ने भी जांच-पड़ताल शुरू की तो पता चला कि ऐसी कोई भर्ती नहीं हुई। फिर ये दारोगा और इंस्पेक्टर कहां से बन गए। गांववाले भी अचरज में थे।
फिलहाल, कल (2 अक्टूबर) रात को पुलिस ने युक्ति और धनवीर को गिरफ्तार कर लिया। मामले में एसपी देहात मुकेश चंद्र मिश्रा ने बताया कि थाना अलीगंज से संबंधित केस है। फोटो वायरल हुई थी जिसमें एक युवक और एक युवती वर्दी पहने नजर आए थे। मामला संज्ञान में लिया गया है। अभियोग पंजीकृत कर विवेचना की जा रही है। आवश्यक विधिक कार्रवाई की जाएगी।
गांव में झाड़ रहे थे रौब, चढ़े पुलिस के हत्थे
गांव में वर्दी पहनकर घूमने वाले फर्जी महिला इंस्पेक्टर और फर्जी दारोगा को बीती रात बरेली पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। ये दोनों पुलिस की फर्जी वर्दी पहनकर गांव में रह रहे थे और लोगों से कहते फिर रहे थे कि इनका चयन पुलिस में हो गया है। ये बात सुनकर गांववालों ने फूल माला पहनाकर दोनों का स्वागत सम्मान भी किया। कई लोगों ने फोटो भी खिंचवाई। लेकिन बाद में भंडाफोड़ हो गया।
सोशल मीडिया में एक वीडियो भी वायरल हुआ जिसमें एक युवती इंस्पेक्टर की वर्दी में नजर आई। कंधे पर उसके थ्री-स्टार भी है। वहीं राजपुर कला की गोंटिया का एक युवक दरोगा की वर्दी में नजर आया। लोगों ने बकायदा उनका स्वागत भी किया।
Post Comment