विकलांग के परिवार को पत्रकार द्वारा घर में घुसकर जान से मारने की धमकी
कोर्ट के आदेश पर अलीगंज कोतवाली में हुआ मुकदमा दर्ज

*विकलांग के परिवार को पत्रकार द्वारा घर में घुसकर जान से मारने की धमकी*
====================
*कोर्ट के आदेश पर अलीगंज कोतवाली में हुआ मुकदमा दर्ज*
===================
एटा /अलीगंज थाना के अंतर्गत मोहल्ला गोविंद दास निवासी विकलांग एवं लीवर कैंसर से पीड़ित गोपाल सक्सेना पुत्र रमेश चंद्र सक्सेना ने मोहल्ला निवासी विकास दुबे उर्फ अंकुर दुबे पत्रकार एव उनके परिवारी जनों द्वारा घर में घुसकर मारपीट कर लाइसेंसी बंदूक के बल पर गाली गलौज करते हुए गोपाल के परिजनों को मारने पीटने लगे और पूरे परिवार को जान से मारने की धमकी देते हुए कह रहे थे कि हम पत्रकार हैं।
पुलिस हमारी गुलाम है हमारा कुछ नहीं बिगाड़ सकती पीड़ित गोपाल की अलीगंज थाने में कोई सुनवाई पत्रकार की दबंगई के चलते नहीं सुनी गई तो मजबूरन कोर्ट का सहारा लेना पड़ा कोर्ट के आदेश अनुसार पुलिस उच्चाधिकारियों के निर्देश पर पत्रकार विकास दुबे के परिजनों पर संगीन धाराओं में अलीगंज थाने में मुकदमा दर्ज कर लिया गया है प्राप्त जानकारी के अनुसार गोपाल सक्सेना और विकास दुबे उर्फ अंकुर दुबे के मकान एक दूसरे से सटे हुए हैं विकास दुबे ने अपनी दबंगई के चलते पड़ोसी गोपाल के मकान की दीवार काटकर अपना छज्जा बना लिया है इसको लेकर दोनों पक्षों में कहासुनी हो गई तब विकास दुबे ने अपनी दबंगई के बल पर स्थानीय पुलिस से मिलकर गोपाल सक्सेना के परिवार को लगातार परेशान वाया स्थानीय पुलिस और विकास दुबे की दबंगई के चलते पीड़ित परिवार उच्चाधिकारियों से मिला उनके आदेश के बावजूद भी जब अलीगंज पुलिस ने गोपाल सक्सेना के परिवार को न्याय नहीं दिया तो गोपाल सक्सेना ने अदालत का दरवाजा खटखटाया अदालत ने विकलांग और कैंसर पीड़ित गोपाल सक्सेना के दुख दर्द को समझते हुए विकास दुबे आकाश दुबे पुत्र गढ़ स्वर्गीय राजेश दुबे राजकुमारी पत्नी स्वर्गीय राजेश दुबे सुशील चंद्र व मुकेश कुमार पुत्र गढ़ रामेश्वर दयाल दुबे अन्य दो अज्ञात के खिलाफ अलीगंज पुलिस को मुकदमा दर्ज करने का आदेश दिया कोर्ट के आदेश पर थाना अलीगंज पर पत्रकार विकास दुबे, आकाश दुबे, राजकुमारी ,सुशील चंद्र, मुकेश कुमार, के खिलाफ धारा 147,323,504,506,452,427, IPC के अंतर्गत मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।