विश्व कल्याण के लिए जागरूक करना हमारा मिशन।* *(तेजपाल शर्मा)*
विश्व कल्याण के लिए जागरूक करना हमारा मिशन।* *(तेजपाल शर्मा)*

*विश्व कल्याण के लिए जागरूक करना हमारा मिशन।*
*(तेजपाल शर्मा)*
एटा-जय श्रीराम जन मानस कल्याण समिति देहली के बैनर तले सनातन धर्म के प्रचार प्रसार हेतु देहली के गौरी शंकर मन्दिर से 12 फरवरी को राम कृपाल शर्मा के नेतृत्व में सनातन धर्म पद यात्रा का श्रीगणेश किया गया।इस पद यात्रा में मातृशक्ति सहित लगभग 70 धर्म प्रेमी चल रहे हैं।यह यात्रा देहली से चलकर गाजियाबाद, अलीगढ़, कासगंज,पटियाली होती हुई आज अलीगंज पहुंची। सनातन धर्म की हो रही उपेक्षा और लगातार हिंदुयों की धार्मिक पुस्तकों के विषय मे अनर्गल प्रचार कर देश के अंदर माहौल बिगाड़ने की कोशिश पर हमारे जोनल एडीटर देवेंद्र शर्मा देवू ने जब यात्रा में चल रहे तेजपाल शर्मा से बात चीत की तो उन्होंने कहा कि देहली के गौरी शंकर मन्दिर से हम सनातन धर्म के लोगों ने इस यात्रा को आरम्भ करके यह संकल्प लिया कि हम लोग सनातन धर्म के विषय मे इस यात्रा के दरम्यान पड़ने वाले नगर,ग्रामीण क्षेत्रों, की जनता को विस्तृत जानकारी देते हुए उन्हें सनातन धर्म की रक्षा हेतु प्रेरित करना इस यात्रा का मुख्य उद्देश्य है।तेजपाल शर्मा ने राम चरित मानस के विषय मे कुछ लोगों द्वारा की जा रही टिप्पणी पर पूंछे गए प्रश्न का उत्तर देते हुए कहा कि,जहाँ मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान श्रीराम और भगवान कृष्ण जी जन्म लिया हो,और अपनी लीलाओं के बल पर राक्षसों का बध कर धर्म की रक्षा की उसी देश मे रामचरित मानस की अवहेलना करने वाले लोग चर्चा में रहना चाहते हैं।उन्होंने बताया कि हमारी यह यात्रा लगभग 850 किमी की है जिसका समान भगवान शंकर की नगर बनारस में होगा।यह यात्रा विश्व कल्याण के लोगो को सनातन धर्म के विषय मे जागरूक करने हेतु निकाली गई है।यात्रा के दौरान भोजन पानी सभी की व्यवस्था स्वयं यात्रा में चल रहे धर्म प्रेमी ही करते हैं।रात्रि विश्राम के उपरांत सुबह यह यात्रा पुनः अपने गंतव्य के ओर प्रस्थान कर देती है।इस यात्रा में प्रमुख रूप से शिव प्रसाद जायसवाल, परमजीत सिंह, सूर्यकांत शर्मा,जगदीश राठी,सविता,प्रवीण, राम किशन,बीना रावत,सौदान सिंह,सिद्धार्थ कौशल,कैलाश जोशी,राधाकृष्ण साथ चल रहे हैं।