पुलिस कॉन्स्टेबिल राहुल के खिलाफ मुख्य मंत्री को लिखा पत्र
फर्रुखाबद् 24 ШΣβΠΣШS प्रार्थी सुरेश चंद्र निवासी ग्राम पपडी खुर्द थाना कायमगंज जिला फर्रुखाबाद के निवासी है प्रार्थी एक महा पूर्व से टाइफाइड मलेरिया आदि बीमारियों से पीड़ित था जिसका डॉक्टर सुनील गंगवार कायमगंज के यहां इलाज चल रहा था दिनांक 3/5 /2022 को समय करीब लगभग 3:00 बजे शाम प्रार्थी साइकिल से अपनी दवाई लेकर
कायमगंज से अपने घर जा रहा था तभी टेढ़ी कौन पर दो सिपाही पपड़ी खुद से कायमगंज आ रहे थे जिन्होंने प्रार्थी को रोका और टोका तो प्रार्थी रुक गया तभी एक सिपाही जिसका नाम राहुल था प्रार्थी का कालर पकड़कर साइकिल घसीटा और बिना पूछे प्रार्थी के जेब मैं हाथ डाल कर जेब में रखे 4760 रुपए निकाल लिए और दो 4 थप्पड़ बा नातों से प्रार्थी को मारा पीटा प्रार्थी ने पूछा की क्या बात है तो युक्त सिपाही राहुल ने अभद्र गालियां देते हुए कहां की बहुत लंबरदारी दिखाता है तेरे खिलाफ रिपोर्ट है तो प्रार्थी ने कहा कि मेरा तो किसी से झगड़ा भी नहीं हुआ है प्रार्थी 1 महा से बीमार है तो मेरे खिलाफ रिपोर्ट कैसे हुई प्रार्थी ने रिपोर्ट दिखाने के लिए कहा तो रिपोर्ट दिखाने से मना कर दिया शोरगुल के कारण घटनास्थल पर काफी लोग जमा हो गए और उन्होंने भी सिपाही से पूछा कि क्या बात है तभी युक्त दोनों सिपाही कायमगंज की तरफ जाने लगे प्रार्थी ने अपने रुपए मांगे तो युक्त सिपाही राहुल ने पैसे देने से मना कर दिया और धमकी दी कि अगर मेरे खिलाफ कोई कानूनी कार्रवाई की या शिकायत की तो तुझे झूठे मुकदमे में फसाकर जेल में सड़वा देंगे प्रार्थी युक्त सिपाही राहुल की बेजा हरकतों से काफी हताश और निराश है ऐसी स्थिति मैं प्रार्थी की उक्त घटना की रिपोर्ट दर्ज करवाई जाना न्याय हित में आवश्यक कि
pksagar