smartslider3 slider="3"
Uncategorized

शमशाबाद ढाई घाट पर एक साथ जली नौ चिताएं

फर्रुखाबाद:(24webnews)मंगलवार को कासगंज में भीषण मार्ग दुर्घटना में दस लोगों की मौत हो  गयी। रात-भर मृतकों के घर में मातम पसरा रहा। चीत्कार उठती रही। सुबह जब मृतकों की एक साथ चिताएं जली तो सभी की आँखे नम हो  गयीं । दरअसल मंगलवार को सुबह कायमगंज के गांव चिलौली के ग्रामीणों ने ग्राम कुंवरपुर इमलाक के सरनाम जाटव का टैम्पो किराये पर लिया था। जिसमे चिलौली की रूपरानी, नीरज देवी, सुनीता, गोपी शर्मा, मीना और उनकी नातिन सात वर्षीय आरोही, सुमन लता, मंजू, किरन व कमलेश सवार थे। जिसकी जनपद कासगंज के पटियाली क्षेत्र के अशोकपुर गांव के पास बोलेरो-टेंपो की भिड़ंत में 10 टैम्पों सबारों की मौत हो गयी। सभी के शव मंगलवार रात आ गये थे| रात में एसडीएम गौरव शुक्ला, सीओ रोहराव आलम फोर्स के साथ पहुंचे और बिलखते परिवारीजनों को ढांढस बधाया।  बुधवार को ढाईघाट के लिए शव रवाना हुए। वहीं एक साथ सभी का अंतिम संस्कार किया गया। जिसे देखकर हर आँख नम दिखी| वहीं चालक सरनाम का शव कुंवरपुर इमलाख से कंपिल के अटेनाघाट लाया गया। जहाँ उसका अंतिम संस्कार किया गया।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button