शराबी की छत से नीचे गिरकर मौत

वाराणसी24webnews:- शिवपुर थानाक्षेत्र के हठिया गनेशपुर में तेजभान सिंह के मकान में किराए पर रह रहे 50बर्षीय विजली के कार्यो को करने वाला रविन्द्र पाल सिंह पुत्र गुरमीत सिंह निवासी निजामपुर थाना नवापीण्ड जिला जंडिवाला गुरु पंजाब जो शराब पीने का बहुत बड़ा आदि था और नीद एवम नशे की दवाइयां खाकर अपना जीवन वर्षो से जी रहा था बीतीरात शराब पीकर अपने किराये के मकान पाँचवे मंजिल के छत पर गया और रात के तीन बजे तक मृतक का भतीजा अर्शदीप सिंह समझा बुझाकर सुलाया लेकिन मौका देख शराब के नशे में धुत्त मृतक रविन्द्र पाल सिंह पांचवे मंजिल से नीचे कुद गया वही भतीजे ने जब सुबह छत पर गया तो देखा कि छत पर नही है तो नीचे बाउन्ड्री में झांका तो देखा कि नीचे गिरा हुआ है तो मौके पर भतीजे ने डायल 112 पर सूचना दिया,सूचना पर इंस्पेक्टर शिवपुर एस0आर0गौतम और क्राइम इंस्पेक्टर नरेन्द्र मिश्रा के साथ उपनिरीक्षक प्रदीप यादव एवम शिवपुर थाने SSI शमशाद खान अपने हमराहियों के साथ मौके पर पहुँचे जहाँ प्रभारी निरीक्षक शिवपुर ने मामले की जानकारी अपने आला उच्चाधिकारियो को देते हुए विधि विज्ञानशाला के अधिकारियों को दी,सूचना पर मौके पर फोरेन्सिक टीम एवम एसीपी कैंट मौके पर आए और घटना की जाँच पड़ताल करते हुए शव को शिवपुर पुलिस अपने कब्जे में लेते हुए पोस्टमार्टम के लिए भेज दी है वही मृतक का भतीजा अर्शदीप सिंह ने बताया कि हम अपने घर के चार पांच लोग समेत अपने चाचा के साथ एक ही कमरे में सब किराये पर रहते है कल मृतक मेरे चाचा के बेटे अनमोल दीप सिंह और मृतक की पत्नी बलजीत कौर निजी कामो से गोरखपुर गये हुए है मृतक विजली वायरिंग का कार्य हरिप्रकाश मिश्रा और जितेंद्र सिंह ठीकेदार के यहां काम करता था।