शहीद विनोद कुमार सिंह आज पंचतत्व में हो गए विलीन उनके पुत्र योगेंद्र उर्फ राजा ने चिता को मुखाग्नि दी
प्रभारी मंत्री धर्मपाल सिंह ने शहीद की पत्नी को दिया 50 लाख का चेक

फर्रुखाबाद 24webnews:- शहीद विनोद कुमार सिंह आज पंचतत्व में विलीन हो गए ।उनके पुत्र योगेंद्र उर्फ राजा ने चिता को मुखाग्नि दी ।वहीं सैकड़ों की संख्या में गणमान्य लोग तथा क्षेत्रीय लोग भी मौजूद रहे।बीते रविवार को पुलवामा में शहीद हुए सीआरपीएफ के नायब सूबेदार विनोद कुमार पाल का पार्थिव शरीर बीती शाम उनके गांव दत्तू नगला स्थित आवास पर पहुंचा था ।शहीद के पार्थिव शरीर को देखने के लिए बड़ी संख्या में जनसैलाब उमड़ पड़ा, आपको बता दें कि बीते रविवार को जम्मू कश्मीर के पुलवामा में हुए आतंकी हमले में नायब सूबेदार विनोद कुमार पाल शहीद हो गए थे । सीआरपीएफ के उच्च अधिकारियों ने दी सलामी आज जब शहीद का पार्थिव शरीर उनके पैतृक गांव नगला विधि पहुंचा तो सीआरपीएफ के डीआईजी एसपी सिंह,एचके कनौजिया तथा कमांडेंट राजवीर सिंह ने सलामी दी । शहीद एएसआई विनोद कुमार के अंतिम संस्कार से लगभग एक घंटे पूर्व जनपद के प्रभारी मंत्री धर्मपाल सिंह सैनी अंत्येष्टि स्थल पहुंचे ।तथा शोक संतृप्त परिजनों को सांत्वना दी ।क्षेत्रीय विधायक डॉ सुरभि जिलाधिकारी संजय कुमार सिंह ,अपर पुलिस अधीक्षक अजय प्रताप सिंह आदि ने भी पहुंचकर पुष्प चक्र अर्पित किए । इसके साथ ही शहीद की पत्नी सुमन को 50 लाख रुपए का चेक प्रदान किया ।प्रभारी मंत्री धर्मपाल सिंह ने दैनिक भास्कर की टीम को बताया कि शहीद के नाम से जनपद में एक मार्ग का नाम रखा जाएगा ।इसके साथ ही राज्य सरकार द्वारा शहीद के एक परिजन को सरकारी नौकरी दी जाएगी । परिजनों को 50 लाख की आर्थिक सहायता व परिवार के एक सदस्य को राज्य सरकार की नौकरी सूबे के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने शहीद के परिजनों को 50 लाख की आर्थिक सहायता प्रदान करने की घोषणा की है । इसके साथ ही उन्होंने परिवार के एक सदस्य को नौकरी देने तथा जिले की एक सड़क का नामकरण शहीद के नाम पर करने की भी घोषणा की ।मुख्यमंत्री ने कहा कि राष्ट्र की रक्षा के लिए अपने प्राण निछावर करने वाले शहीद के सर्वोच्च बलिदान को हमेशा याद किया जाएगा ।शहीद विनोद कुमार के परिजनों के प्रति अपनी संवेदना व्यक्त करते हुए कहा कि शोक की इस घड़ी में राज्य सरकार उनके साथ है । शहीद के परिवार को हर संभव मदद प्रदान की जाएगी ।
पंकज