smartslider3 slider="3"
Uncategorized

शाही जामा मस्जिद सहित अन्य सभी मस्जिदों में रमजान के आखिरी जुम्मा की नमाज अदा की गई

शमशाबाद फर्रुखाबाद 24webnews नमाज के दौरान मुस्लिम भाइयों ने मुल्क की सलामती की दुआएं की जानकारी के अनुसार रमजान के महीने रोजेदार एक लंबे समय से रोजा रख देश की सलामती की दुआएं कर रहे थे है धीरे धीरे रमज़ान अंतिम पड़ाव की ओर गुजरता जा रहा है। उधर ईद का त्यौहार भी अल्पसंख्यक समाज के लोगो के सर पर सबार है इस इस ईद के त्यौहार को हंसी खुशी के मालूम मनाए जाने के लिए मुस्लिम समाज में खुशियों का माहौल देखा जा रहा है। घर आए मेहमानों को खुश करने के लिए पकवान बनाए जाने की तैयारिया भी जोर शोर से की जा रही हैं। उधर शुक्रवार को रमजान महीने के अंतिम जुमा की नमाज की ब्यबस्थाये नगर में लगभग आधा दर्जन मस्जिदों में की गई थी जिसमें अलविदा जुमे की नमाज पढ़ी जानी थी। शमशाबाद नगर में स्थित शाही जामा मस्जिद कोर्ट वेट जहां हाफिज मेहताब द्वारा अंतिम जुमे की नमाज अता कराई गई। इसी तरह मोहल्ला गढ़ी शमशाबाद में मुफ्ती मोहम्मद जफर अहमद कासमी मोती मस्जिद में हाफिज महरूम अबू बकर जामिया जहां मुफ्ती यासीन खा के अलावा टीले पर मस्जिद जहां हाफिज मुमताज द्वारा अंतिम जुमे की नमाज अदा कराई गई। नमाज के लिए मुस्लिम समाज नए कपड़ों में सर दर्द कर सभी से स्थानीय मस्जिदों की ओर पहुंचे जहां समय अनुसार मौलानाओं की उपस्थिति में जुमे की नमाज अदा की गई। अंतिम जुमे की नमाज के दिन शमशाबाद नगर में भीड़ भाड़ का माहौल देखा गया वस्तुओं की खरीदारी की जिससे क्रेता विक्रेता दोनों में खुशियों के भाव देखे गए।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button