शेर का बच्चा मिलने से मचा हड़कंप

एटा 24webnews मे वही एक महीने पहले गांव नगला समल में टाइगर को वन विभाग की टीम ने कड़ी मस्कत के वाद पकड़ा वहां से 300 मीटर दूरी पर गांव नगला रसूल में शेर के दो बच्चे मिलने से हड़कंप मच गया वही खेत में काम कर रहे सत्यवीर की निगाह उस बच्चे पर पड़ी तब उन्होंने गांव के लोगों को बताया की यहा शेर का बच्चा है और गांव में लोगो बतया जब तक गांव बाले वहां पहुंचे उन्होंने उसे खेत से उठाकर रोड पर रख दिया वही सत्यवीर ने बताया कि एक तो भाग गया और यह है गर्मी की वजह से मर गया वही वन विभाग की टीम को सूचना मिलते ही वन विभाग की टीम मौके पर पहुंच गई मौके पर पहुंचे वन विभाग के अधिकारी उसे अपनी गाड़ी में रख कर ले गए उन्होंने बताया इसका पोस्टमार्टम होने के बाद पता चलेगा कि यह किस चीज का बच्चा है।