शॉर्ट सर्किट से दो घरों में लगी आग
नवाबगंज फर्रुखाबाद 24webnews:- कस्बा क्षेत्र के गांव पुठरी में बिजली के तार सर्किट से दो घरों में आग लग गयी। पुठरी निवासी नसीम व वसीम भाई भाई हैं । दोनों के घर भी पास-पास ही हैं। सोमवार सुबह लगभग 7:30 बजे के लगभग वसीम के घर में बिजली के शार्ट सर्किट से आग लग गयी। आग ने धीरे धीरे इतना विकराल रूप धारण कर लिया कि आग नसीम के घर में भी पहुंच गई। घर में रखा साल भर का अनाज जलकर राख हो गया। वहीं बक्से की गुल्लक में रखे पांच हजार रुपये भी जलकर राख हो गए। गृहस्थी का सारा सामान जलकर राख हो गया। बल्लू खान के भाई मोहम्मद दीन के दामाद की एक अपाचे बाइक भी नसीम के घर पर खड़ी थी। वह बाइक भी उसी में जलकर भस्म हो गई। मोहम्मद दीन के दामाद नईम खान अलीगंज निवासी नगला जैत के निवासी हैं जो कि किसी काम से कारण यहां बाइक अपनी छोड़ गए थे। आग की लपटें इतनी उठ रही थीं कि देखने वालों की रूह कांप उठी। बड़ी मशक्कत के बाद आग को काबू पाया जा सका। वहीं ग्राम प्रधान का भी कहना है कि आग इतनी तेजी से लगी की पता ही नहीं चला कितने टाइम घर गृहस्थी का सामान जलकर राख हो गया। गृह स्वामी ने बताया कि लगभग तीन-चार लाख का नुकसान हुआ है।