श्रद्धालुओं से भरी ट्रैक्टर ट्राली गड्ढे में पलटी, ट्राली पलटने से आधा दर्जन लोग हुए घायल
राजेपुर फर्रुखाबाद :- राजेपुर थाना क्षेत्र के ग्राम कड़क्का में सामूहिक कथा का आयोजन होना है। लिहाजा सामूहिक रूप से लगभग आधा सैकड़ा श्रद्धालु ट्रैक्टर ट्राली पर सबार हो डीजे लगाकर अलीगढ़ होते हुए पांचाल घाट गंगा से जल भरनें के लिए जा रहे थे। अलीगढ़ पुल के निकट सामने से आ रहे ई-रिक्शा को बचानें के चक्कर में तेज रफ्तार ट्रैक्टर अनियंत्रित होकर खड्ड में पलट गया ।जिससे उसमे सबार 18 वर्षीय गोविन्द पुत्र विश्व नाथ, 12 वर्षीय रामू पुत्र गुड्डू, 20 वर्षीय अरविन्द पुत्र वेदराम गंभीर रूप से घायल हो गये। इसके साथ ही ई-रिक्शा पर सबार राजेपुर के वीरसिंहपुर निवासी 35 वर्षीय रविपाल पुत्र धर्मपाल, भाऊपुर चौरासी निवासी 45 वर्षीय भगवान सहाय पुत्र मंगू लाल व 30 वर्षीय कल्लू पुत्र श्रीराम ई-रिक्शा से कूदनें में घायल हो गये ।सूचना पर थानाध्यक्ष फोर्स के साथ मौके पर पंहुचे और सभी आधा दर्जन घायलों को सीएचसी भेजा। सीएचसी में डॉ. प्रमित राजपूत नें सभी का उपचार किया। जिसमे से हालत गंभीर होनें पर गोविन्द व अरविन्द को लोहिया अस्पताल रिफर कर दिया गया। थानाध्यक्ष राजेपुर दिवाकर प्रसाद सरोज नें बताया कि ट्रैक्टर में सबारियां और डीजे ले जानें की अनुमति थाना पुलिस से नही ली गयी थी।जाँच की जा रही है।

Post Comment