संदिग्ध अवस्था में छात्रा ने फांसी लगाकर आत्महत्या की

शमसाबाद फर्रुखाबाद 24webnews:- संदिग्ध परिस्थितियों में कक्षा पांच की १३ वर्षीय छात्रा का शव झोपड़ी में फांसी के फंदे पर लटका मिला। जिससे क्षेत्र में सनसनी फैल गई। परिजनों ने गांव के दो युवकों पर हत्या कर शव लटकाने का आरोप लगाया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने जांच पड़ताल की और शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा। वहीं पूर्व नगर पंचायत अध्यक्ष विजय गुप्ता ने पहुंचकर पीडि़त परिजनों को न्याय का भरोसा दिलाया। थाना क्षेत्र के ग्राम समैचीपुर तराई निवासी सर्वेश कुमार की 13 वर्षीय पुत्री कुमारी शिवानी का गांव के ही पास झोपड़ी के अंदर फांसी के फंदे पर शव झूलता मिला। इस घटना से परिजनों में कोहराम मच गया। परिजनों ने गांव के ही धीरज पुत्र वीरेंद्र कुमार, कन्हैया पुत्र राधे पर छेड़छाड़ तथा विरोध करने पर फांसी के फंदे पर लटकाकर हत्या का आरोप लगाया। परिजनों ने आरोप लगाया कि उनके पुत्र ने दोनों को झोपड़ी के अंदर से भागकर जाते हुए देखा था। शक होने पर जब पुत्र ने झोपड़ी के अंदर जाकर देखा तो छात्रा फांसी पर लटक रहा था। पुलिस ने जांच पड़ताल की। वहीं मौके पर पहुंचे पूर्व नगर पंचायत अध्यक्षत विजय गुप्ता ने पीडि़त परिवार के प्रति संवेदना व्यक्त की और न्याय दिलाने का भरोसा दिलाया।