संदिग्ध अवस्था में युवक का शव सरसों के खेत में मिला

मेरापुर फर्रुखाबाद 24webnews:- थाना क्षेत्र के गांव बबुरी निवासी रामनरेश यादव का सरसों के खेत में शव पडा मिला। जिससेे परिवार में कोहराम मच गया। पुलिस ने मौके पर पंहुचकर शव को अपने कब्जे में लेकर पंचनामा भरवाकर पीएम हेतु भेज दिया।
जानकारी के अनुसार मृतक की पत्नी पिंकी ने जानकारी देते हुए बताया कि मेरे पति रामनरेश यादव पुत्र स्व0 जयसिंह यादव बीते दिन शुक्रवार को पड़ोस के गांव कछपुरा से दावत खाकर वापस घर आ गये थे। जिसके कुछ देर बाद करीब 6.30 बजे वह सरसों की फसल की देखरेख करने की बात कहकर घर से खेत पर चले गये। जब शनिवार की सुबह तक मेरे पति वापस घर नहीं आए, तो परिजनों को चिंता हुई और उनकी खोजबीन शुरू कर दी। खोजबीन के दौरान शनिवार सुबह खुद के ही सरसों के खेत में मेरे पति का शव पड़ा मिला। शव मिलते ही परिजनों में कोहराम मच गया। शव के पास में देशी शराब के दो खाली पौव्वा पड़े मिले। पिंकी ने बताया कि मेरे पति शराब का अत्यधिक सेवन करते थे। ऐसा प्रतीत होता है कि अधिक शराब पी लेने के कारण उनकी मौत हो गई है। मृतक की पत्नी पिंकी की फौती सूचना पर मेरापुर थाना प्रभारी दिग्विजय सिंह व अचरा चौकी प्रभारी दलवीर सिंह ने मय फोर्स के साथ मौके पर पहुंचे और रामनरेश के शव को अपने कब्जे में ले लिया। अचरा चौकी प्रभारी दलवीर सिंह ने शव का पंचनामा भरवाकर पीएम हेतु भेज दिया। मृतक रामनरेश अपने भाई नरेंद्र से छोटे व दूसरे भाई राधेश्याम उर्फ सतीश से बड़े थे। घटना के बाद से परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है।