एटा
संदिग्ध परिस्थितियों में महिला का शव पेड़ पर लटका मिला

एटा24webnews:- थाना मिरहची क्षेत्र के अंतर्गत संदिग्ध परिस्थितियों मेंअज्ञात महिला ने लगाई फाँसी पेड़ पर फांसी के फंदे पर लटका हुआ मिला सव, गांव हजरतपुर के समीप आम के पेड़ पर लटका मिला महिला का शव।
मौके पर पहुंचे मिरहची थाना प्रभारी ने 50 वर्षीय अज्ञात महिला के शव को नीचे उतरवाया।
मौके पर पहुंचे अपर पुलिस अधीक्षक, फॉरेंसिक टीम, एवं थाना प्रभारी मिरहची मौके का कर रहे हैं बारीकी से निरीक्षण। मिरहची थाना क्षेत्र के गांव हजरतपुर के समीप मिले महिला के शव की नहीं हो सकी है पहचान।