संदिग्ध परिस्थितियों में युवक ने फांसी लगाकर की आत्महत्या
मृतक के परिजनों ने हत्या का आरोप लगाकर सब पेड़ से लटका ने की बात पुलिस को बताई

कमालगंज फर्रुखाबाद 24webnews:- जुएं की आधी एक बैलगाड़ी चालक ने आम के पेड़ से फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली वहीं मृतक के परिजनों ने हत्या का आरोप लगाकर सब पेड़ से लटका ने की बात पुलिस को बताई है।
घटना के संबंध में प्राप्त जानकारी के अनुसार थाना कमालगंज क्षेत्र के गांव भोजपुर संतोषपुर निवासी मनीस्टर के राजबहादुर 30 बर्ष ने आम के पेड़ पर रस्सी से फांसी लगाकर अपनी जान दे दी।
घटना की जानकारी मिलने पर मृतक की पत्नी मिथलेश एवं अन्य परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल हो गया है, मृतक के 4 पुत्र व पुत्री है जिसमे पुत्र रोहित 5 वर्ष, मोहित 8 वर्ष, पुत्री उपासना 10 वर्ष, आरजू 3 वर्ष है। घटना की जानकारी होते ही वहां ग्रामीणों की भीड़ जमा होने लगी और ग्रामीणों द्वारा उक्त मामले की जानकारी स्थानीय थाना पुलिस को दी गई, सूचना मिलते ही थाना प्रभारी अमरपाल सिंह पुलिस बल के साथ पहुंचें। कुछ देर बाद क्षेत्रधिकारी नगर प्रदीप सिंह और फरेंसिक टीम मौके पर पहुंचकर घटना की जांच पड़ताल शुरू कर दी है, वहीं दूसरी ओर तक के परिजनों ने मृतक की हत्या का आरोप लगाते हुए कार्यवाही की मांग की है।