हरदोइ
संविलियन विद्यालय सरसई ने ७५ वा स्वतंत्रता दिवस मनाया

24webnews हरदोई संविलियन विद्यालय ग्राम सरसाई के समस्त शिक्षक ब इंचार्ज प्रधानाध्यापक ज्ञानेन्द्र प्रताप और बच्चो ने अपने स्कूल में बड़े हर्षो उल्लास के साथ झंडा फरया ग्राम प्रधान अरविंद
राठौर ने महिलाओ , युवाओ के साथ तिरंगा लेकर ग्राम में प्रभात फेरी निकाली प्राथमिक विद्यालय के बच्चे भी साथ में रहे। उसके
बाद स्कूल में आकार बच्चों ने नाटक और कवितायो में भाग लिया प्रधान ने बच्चो को इनाम वितरित किया और ग्राम के लोगो ने बढ़ चढ़ के भाग लिया विकास कुमार, आनंद कुमार ,साहिल ,राहुल गौरव कुमार, बलवीर और समस्त ग्राम वासी