सड़क किनारे खंती में अधेड़ युवक का शव पड़ा मिला, हत्या की आशंका

फर्रुखाबाद24webnews:- अधेड़ सौदान सिंह यादव की बेरहमी से हत्या की गई। उसका शव पड़ोसी गांव में मिलने से सनसनी फैल गई। 40 वर्षीय सौदान थाना मऊदरवाजा के ग्राम डाल का नगला ग्राम पंचायत भिडौर निवासी था। सौदान का शव आज सुबह पड़ोसी गांव लोहापानी की सड़क के किनारे खंती में पड़ा देखा गया। चेहरा बुरी तरह कुचला हुआ था चेहरे पर लाल रंग के निशान से अनुमान लगाया गया कि ईटों से चेहरे पर प्रहार किए गए।सूचना मिलने पर सौदान की पत्नी आदि परिजन मौके पर पहुंचे। थाना मऊदरवाजा पुलिस फॉरेंसिक टीम के साथ पहुंची। तलाशी लिए जाने पर सौदान के पास आधार कार्ड एवं डायरी मिली। बताया गया कि सौदान शराब पीने का आदी था शराब की लत के कारण वह कोई काम नहीं करता था। खेती बेचकर ऐश करता था पत्नी को भी खरीद कर लाया था। प्राप्त जानकारी के अनुसार सौदान एक सप्ताह पूर्व घर से 30 हजार रुपए लेकर बाइक से थाना मेरापुर के ग्राम बीरबल नगला में भतीजी गुंजन के घर जाने की बात कह कर गया था। सौदान को परसो शाम ग्राम संतोषापुर देसी शराब ठेके पर देखा गया। उसी दौरान सौदान ने मां रामबेटी को फोन किया था कि मैं आ गया हूं रोटी बना लेना 20 मिनट में घर आ जाऊंगा तभी से सौदान गायब था।