सड़क दुर्घटना में वृद्ध किसान की हुई मौत
कंपिल फर्रुखाबाद 24webnews बाइक की जोरदार टक्कर लगने से वृद्ध गम्भीर रुप से घायल हो गया। परिजन उसे आनन-फानन में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले गये। जहां ड्यूटी पर तैनात चिकित्सक ने उसे मृत घोषित कर दिया।
जानकारी के अनुसार कम्पिल थाना क्षेत्र के गाँव किन्दर नगला मजरा त्योर खास निवासी साचे लाल उर्फ सच्चे लाल यादव उम्र 70 वर्षीय पुत्र पर्वत लाल यादव की पत्नी रामबेटी ने बताया कि उसके पति घर से कुछ ही दूरी पर परचून की दुकान से तम्बाकू की पुडिय़ा लेने जा रहे थे। जैसे ही वह गाँव ब्राहिमपुर जागीर कोतवाली कायमगंज के निकट पहुंचे, तभी सामने से आ रहे तेज रफ्तार बाइक सवार रामरहीस निवासी ससोता थाना अलीगंज जनपद एटा ने उसके पति साचे लाल के जोरदार टक्कर मार दी। जिससे वृद्ध साचे लाल गम्भीर रूप से घायल हो गया। वहाँ से गुजर रहे ग्राम पंचायत त्योर खास के प्रधान आदित्य कुमार यादव 108 एम्बुलेन्स को सूचना देकर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र कायमगंज में लेकर आये। जहाँ डियूटी पर तैनात चिकित्सा अधीक्षक डाक्टर शिव प्रकाश ने वृद्ध साचे लाल यादव को मृत घोषित कर दिया। मौत की सूचना पाते ही मृतक के दो बेटे कैलाश व सर्वेश तथा बेटी उर्मिला व निर्मला सहित आदि परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल हो गया।