सड़क हादसे में दो बाइक सवारों की हुई मौत

खुटार शाहजहांपुर 24webnews बीती रात खुटार पूरनपुर हाईवे पर लौहंगापुर जंगल के पास खड़े ट्रक में पीछे से बाइक जा घुसी जिससे बाइक सवार दो युवकों की दर्दनाक मौत हो गई।सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार थाना मैलानी के गांव दौलतपुर निवासी रामकिशन का 28 वर्षीय पुत्र पंकज अपने साथी बांकेगंज निवासी रवि कुमार के साथ थाना सेहरामऊ उत्तरी के गांव रुद्रपुर में एक वैवाहिक कार्यक्रम में शामिल होने गया था। जहां से बीती रात करीब 12:30 बजे दोनों बाइक से घर वापस लौट रहे थे।तभी रास्ते मे खुटार पूरनपुर हाइवे पर लौहंगापुर जंगल के पास खराब खड़े ट्रक में बाइक जा घुसी जिससे दोनों बाइक सवार गम्भीर रूप से घायल हो गए राहगीरों की सूचना पर पहुँची पुलिस ने 108 एम्बुलेंस की सहायता से दोनों को सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र खुटार पर लाया गया जहां डॉक्टरों ने दोनों घायल युवकों को मृत घोषित कर दिया।पुलिस ने मृतको के परिजनों को सूचना दी।खबर मिलते ही दोनो के परिजन रोते बिलखते अस्पताल पहुंचे।पुलिस ने शव सीलकर पोस्टमार्टम के लिए जिला मुख्यालय भेज दिया।