20231112_072646
20231112_064350
20231111_220258
20231111_214048
20231112_092140
20231111_205345
20231111_152809
20231112_095118
previous arrow
next arrow
Loading Now

सड़क हादसे में सफाई कर्मचारी की हुई मौत

सड़क हादसे में सफाई कर्मचारी की हुई मौत

फर्रुखाबाद :- सड़क पार करनें के दौरान सफाई कर्मी को किसी अज्ञात वाहन नें कुचल दिया । जिसके बाद उसे गंभीर हालत में लोहिया अस्पताल लाया गया, जहाँ उसे मृत घोषित कर दिया गया । थाना क्षेत्र के ग्राम नगला हुसा निवासी 45 वर्षीय वीरपाल सिंह पुत्र सत्यपाल सफाई कर्मचारी था। प्राप्त जानकारी के अनुसार वह बीती रात लगभग 10 :30 बजे वीरपाल कलेक्टरगंज जा रहा था। उसी दौरान सड़क पार करते समय अचानक किसी अज्ञात वाहन नें टक्कर मार दी । जिससे वीर पाल गंभीर रूप से घायल जो गये । उसे लोहिया अस्पताल लाया गया । लोहिया अस्पताल में चिकित्सक नें उसे मृत घोषित कर दिया । मृतक ग्राम ताजपुर में सफाई कर्मी था । पत्नी सविता का रो-रो कर बुरा हाल हो गया। थाना पुलिस नें शव का पंचनामा भरकर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।

Post Comment