सपा की महानगर व महिला कमेटी का गठन, जानिये किसे मिला क्या पद
SP's Mahanagar and Women's Committee formed, know who got what post
21 नवंबर 21
मुरादाबाद : समाजपादी पार्टी महानगर इकाई ने अपनी कमेटी का गठन करने के बाद घोेषणा भी कर दी है। कमेटी में बड़ी संख्या में लोगों को शामिल करके जातिये और धार्मिक समीकरण को बेहतर तरीके से संभाला गया है। चुनाव से पहले घोषित हुई कमेटी को लेकर सपाइयों में जोश और उत्साह देखा गया है। भारी भरकम कमेटी के लिए महानगर अध्यक्ष शाने अली शानू की सराहना भी की जा रही है। इसके साथ ही महानगर अध्यक्ष महिला शीरीं गुल ने भी महिला कमेटी का गठन कर दिया गया है।
रईस समेत सोलह उपाध्यक्ष मनोनीत
महानगर कमेटी में विजयवीर यादव, अरकान कुरैशी, नूह अंसारी, तारिक मलिक, अशोक सैनी, धर्मेंद्र यादव, सतेंद्र शर्मा. शाहनवाज अनवर, जिगरी मलिक, हारून पाशा, ताबिश जमाल, रईस अहमद अब्बासी उर्फ अल्लन, विजिन उर्फ संजू यादव, मोहसिन खान व याकूब मलिक को उपाध्यक्ष, कुलदीप तुरैहा को महासचिव, तुंगीश यादव को प्रवक्ता, गजेंद्र यादव को समन्वयक मनोनीत किया गया है। शारिक कुरैशी, तौकीर अहमद, शाहवेज कुद्दूसी, फहीम एडवोकेट, गोविंद प्रजापति, तस्लीम अहमद, वाहिद, अरशद, अजहरूद्दीन, कादिर पाशा, सुनील यादव, शानू नासिर, नाजिम वारसी, मौ. वसीम, निजाम सैफी, मुनेंद्र चौधरी, प्रदीप कश्यप, असलम खां, मौ. फैसल, करीम खां व बिलाल पाशा को सचिव मनोनीत किया है। इसके अलावा शशेर अली, मौ. नोमान, निजाम सैफी, हाजी मोबीन, दानिश अब्बासी, फरीद आलम, अनवर इलाही, मसरूर खां, नजम सलमानी, आमिल, डॉ. शादाब, कौशल कुमार, सलीम अहमद, अरशद फरीदी, डॉ. जमाल, हाजी अनीस, शफीक बाबी, मौ. नूर, अकरम अली, इमरान, डॉ. नासिर, आलोक यादव, कमर परवेज, आतिफ शेख, शबाहत हुसैन, आमिर को कार्यकारिणी सदस्य बनाया गया है।
इस तरह बनीं महिला कमेटी
सपा महिला सभा की महानगर अध्यक्ष शीरीं गुल ने सलमा नासिर को वरिष्ठ उपाध्यक्ष, डॉ. महशर, शबीना, अलतरफ, चांदनी को उपाध्यक्ष, बबीता को कोषाध्यक्ष, एकता को महासचिव, समशा, आसिफा, हुसना, ेफरहीन, खाजिदा, तनु शर्मा, रहमत, सिमरन, नाजुक, आफरीन, रोबीना शाहीन को सचिव मनोनीत किया है। इसके अलावा तलत, लक्ष्मी, संगीता, भगवती, खैरुल, बब्बो, खुशनूर, आरती, कविता, महजबीन, सुमबुल, जेहरा, नाहिद, राबिया, अफसाना को सदस्य, जन्नत नाज, शाइस्ता, कृष्णा, सलमा, रजनी, फात्मा सैफी व किरन को विशेष आमंत्रित सदस्य मनोनीत किया है।