सपा नेता रामेश्वर सिंह यादव के घर नोटिस चस्पा

सपा नेता रामेश्वर सिंह यादव के आवास पर नोटिस चस्पा
===================
एटा /अलीगंज थाना क्षेत्र जसरथपुर के ग्राम अमृतपुर रघुपुर में सपा नेता पूर्व विधायक रामेश्वर सिंह यादव के पैतृक आवास पर बृहस्पतिवार को पुलिस ने नोटिस चस्पा किया उनके पुत्र प्रमोद यादव एवं अनुज रामनाथ सिंह पर अदालत के आदेश की अभेलना करने का आरोप है थाना जसरथपुर में रामनाथ सिंह प्रमोद कुमार निवासी ग्राम अमृतपुर रघुपुर के विरुद्ध दर्ज मामले में इन लोगों ने उच्च न्यायालय से गिरफ्तारी पर स्टे ले लिया स्टे में निर्देश दिए गए कि आरोपी मुकदमे की विवेचना में पुलिस का सहयोग करेंगे थाना अध्यक्ष जसरथपुर कृष्ण कुमार लोधी ने बताया कि आरोपियों ने मुकदमे की विवेचना में ना तो सहयोग किया और ना ही कोई बयान दिए जिसे लेकर बृहस्पतिवार को पुलिस ने कोर्ट की अब मानना में कार्रवाई करते हुए नोटिस चस्पा की है
*निजी विद्यालय में विधायक निधि दिए जाने का है मामला*
पूर्व विधायक रामेश्वर सिंह ने अपने छोटे भाई रामनाथ सिंह के स्कूल में विद्यालय निधि का रुपया लगा दिया इसके संबंध में विधायक निधि के दुरुपयोग का मामला थाना जसरथपुर में दर्ज कराया गया था इसमें आरोपी पूर्व विधायक वर्तमान में जेल में है