फ़र्रूख़ाबाद
ग्रामसभा के प्रधान पति ने गांव के ही युवक को मारा पीटा
युवक तहरीर पर मुकदमा हुआ प्रधान पति पर हुई एफ आई आर दर्ज

मेरापुर फर्रुखाबाद 24webnews:- मेरापुर के गांव बिजौरी में प्रधान पति भूमिराज यादव ने दबंग प्रधान पति ने घर में घुसकर अजय व अभिनेंद्र पुत्र स्वर्गी रामानंद प्रजापति मां स्नेह लता वेवा को कुल्हाड़ी व लाठी से अजय व अभिनेंद्र व दोनों भाइयों के सर फोड़ दिए’ मां स्नेह लता वेवा कुल्हडी से हाथ फाड़ दिया दबंग प्रधान पति भूमिराज यादव व सचिन यादव ने बेरहमी से पीटा। पीड़ित अजय वा अभिनेंद्र ने थाने में जाकर तहरीर दी। तहरीर के आधार पर पीड़ित को सी एच सी मोहम्मदाबाद भेज दिया रिपोर्ट के आधार पर धारा 452/323/506 के एक्ट पर प्रधान पति भूमिराज यादव को जेल भेज दिया गया।
पंकज