सरकारी जमीन पर भू माफियाओं द्वारा किया जा रहा है अवैध कब्जा क्षेत्रीय नेता का संरक्षण

नवाबगंज फर्रुखाबाद 24webnews:- नगर पालिका की नवीन परती जमीन पर थाना से महेज दूरी पर दबंग भूमाफिया संजीव यादव पुत्र परशुराम और निखिल यादव नितिन यादव पुत्र गण सुरेंद्र सिंह यादव मूल निवासी पिपरावोझी के द्वारा दबंगई के बल पर नगर पालिका की नवीन परती जमीन पर अवैध रूप से कब्जा किया जा रहा है। पूर्व दिनों इस अवैध निर्माण को राजस्व कर्मचारियों द्वारा अवैध निर्माण को रोकने के लिए बोला गया था कुछ समय के लिए बंद कर दिया था। अब फिर से पुनः दबंगों द्वारा निर्माण कार्य कराया जा रहा है ।उसी के संदर्भ में राजीव कुमार ने तहसीलदार कायमगंज को प्रार्थना पत्र देकर गाटा संख्या 1476 जो नवीन परती भूमि अंकित है इस सरकारी जमीन पर कर रहे अवैध निर्माण को रुकवाने एवं उपरोक्त दबंगों द्वारा वहीं एक और दूसरी ग्राम समाज की जमीन गाटा संख्या 1617 जो नगर पालिका कस्बा स्थित बबना रोड पर स्थित है बीते दिनों पहले इस जमीन पर अवैध कब्जा कर रहे थे। जिसे जिलाधिकारी फर्रुखाबाद द्वारा रुकवा दिया गया था। एक तरफ उत्तर प्रदेश की योगी सरकार ऐसे भू माफिया दबंगों पर अपना बुलडोजर चला रही है। वहीं दूसरी तरफ एक क्षेत्रीय नेता के संरक्षण से दबंगों द्वारा सरकारी जमीन पर लगातार कब्जे किए जा रहे हैं ।जो ग्राम पंचायत बर्तल में वर्ष 2011 में तत्कालीन जिलाधिकारी फर्रुखाबाद द्वारा 505 एकड़ जमीन पर निरस्तीकरण का आदेश पारित किया गया था । अब उसी भूमि पर ऐसे भू माफियाओं द्वारा सैकड़ों बीघा जमीन पर निगाहें टिकी हुई हैं।जो दबंगों ने आलीशान मकान बनाने का कार्य किया है ।उसी के चलते उपरोक्त दबंग आए दिन अवैध निर्माण को प्रयासरत है अब देखना होगा कि ऐसे दबंगों पर कानूनी शिकंजा कसा जाएगा या फिर योगी सरकार के आदेशों को अपने ठेंगे पर रखेंगे दबंग भू माफिया। या फिर प्रशासन ऐसे लोगों पर कानूनी शिकंजा कसने में कामयाब होगा।