फ़र्रूख़ाबाद
सर्पडंस से किशोर की मौत

सर्पडंस से किशोर की मौ
ब्यूरो रिपोर्ट पुठरी रावत पट्टी
सांप के काटने से हुई किशोर की मौत से मचा परिजनों में कोहराम। मामला रावत पट्टी के ग्राम पंचायत पुठरी का है जबर सिंह का 9 वर्षीय पुत्र मोहित कुमार को आज सुबह सांप ने काट लिया, जिसकी लोहिया अस्पताल में उपचार के दौरान मृत्यु हो गई। परिजनों से मिली जानकारी के अनुसार मोहित कुमार सुबह 6बजे आग जलाने के लिए माचिस लेने गया था, माचिस दीवार के किनारे रखी हुई थी जैसे ही उसने माचिस को उठाया तो सांप ने उसे डस लिया. परिजन किशोर को लोहिया अस्पताल में ले गए। उसको उपचार के दौरान डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया. बच्चे का शव गांव में आते ही गांव में कोहराम मच गया।