सहारनपुर में न्याय दिवस : एसएसपी की पहल से हाथों-हाथ न्याय मिल रहा पीड़ितों को
Justice Day in Saharanpur: Victims are getting justice at hand with the initiative of SSP

06 दिसंबर 21, सहारनपुर। जिले के कर्मठ एवं तेजतर्रार एसएसपी आकाश तोमर द्वारा आम आदमी को राहत देने के लिए अनूठी पहल की गई। वह प्रत्येक रविवार को न्याय दिवस आयोजित करके फरियाद सुनते हैं और तत्काल समाधान कराने का प्रयास भी किया जाता है। एसएसपी की इस पहल से प्रदेशभर के अफसरों को सबक लेने की जरूरत है। थानों पर सुनवाई नहीं होने से परेशान पीड़ित रविवार को न्याय दिवस में आते हैं और अपनी समस्याओं का समाधान भी पाते हैं।
तत्काल राहत मिली 11 फरियादियों को
एसएसपी अकाश तोमर द्वारा रविवार को फिर न्याय दिवस का आयोजन करके फरियाद सुनी। पिछले दिनों आईं शिकायतों की रिपोर्ट के साथ पीड़ित लोगों की शिकायतों को सुना गया। शिविर कार्यालय पर हुए न्याय दिवस में विभिन्न थानों से संबंधित करीब डेढ़ दर्जन लोग आए और अपनी समस्याओं से एसएसपी को अवगत कराया। इस दौरान 17 प्रकरणों के शिकायतकतार्ओं एवं पीड़ित पक्ष को बुलाया गया जिसमें 11 शिकायतकर्ता की सम्बन्धित अधिकारी से जांच कराई गई। एसपी सिटी राजेश कुमार सिंह एसपी देहात अतुल शर्मा उपस्थित रहें। एसएसपी आकाश तोमर द्वारा उपस्थित 11 प्रकरणों को सुनकर एवं अभिलेखों की समीक्षोपरान्त मौके पर ही तत्काल निस्तारण कराया गया। अपरिहार्य कारणवश से न्याय दिवस में अनुपस्थित शिकायतकतार्ओं के प्रकरणों में आगामी न्याय दिवस में उपस्थित होने हेतु तिथि नियत की गई हैं। न्याय दिवस में पीड़ित तुरंत न्याय मिलने पर राहत महसूस कर रहे हैं। गौरतलब है कि जनता को राहत देने के लिए शासन द्वारा तहसील दिवस और थाना दिवसों का आयोजन किया जाता है। इसी क्रम में सहारनपुर में न्याय दिवस का आयोजन प्रदेश में पुलिस के लिए एक अच्छा संदेश है।