smartslider3 slider="3"
Uncategorized

सारे गिले शिकवे भुलाकर मनाए त्योहार।* *(विक्रांत दुवे,क्षेत्राधिकार)*

सारे गिले शिकवे भुलाकर मनाए त्योहार।* *(विक्रांत दुवे,क्षेत्राधिकार)*


*सारे गिले शिकवे भुलाकर मनाए त्योहार।* *(विक्रांत दुवे,क्षेत्राधिकार)*
एटा-होली के पावन पर्व और शव-ए-बारात त्योहारों को देखते हुए, थाना परिसर अलीगंज में क्षेत्राधिकारी अलीगंज विक्रांत दुवे ने समस्त थाना स्टाफ व एवं महिला रिपोर्टिंग चौकी अलीगंज के समस्त अधिकारी / कर्मचारीगण की मीटिंग कर आवश्यक दिशा निर्देश देते हुए कहा कि उक्त त्यौहारो को सभी लोग मिलकर एक साथ रंग खेलते है, और सारे गिले शिकवे भुला देते हैं,एवं मुस्लिम समुदाय शब-ए-बारात के अवसर पर दरगाह एवं कब्रिस्तान में जाकर दुआऐ माँगते एवं घरों गली,मोहल्लों में सजावट करते है। हम सब हर वर्ष के भाँति इस वर्ष भी एक साथ मिलकर उक्त त्यौहारों का मनावायेगे, और अगर कोई शरारती तत्व पर्व को खराब करने की कोशिश करेगा तो उसके विरूद्ध विधिक कार्यवाही की जाएगी।

होलिका दहन व शब-ए-बारात का त्यौहार एक ही दिन दिनांक 07.03.2023 को मनाया जायेगा जिसके कारण क्षेत्र में सम्वेदनशीलता वृद्धि होने की संभावना से इंकार नही किया जा सकता है। इस अवसर पर सभी हल्का प्रभारी / बीट आरक्षी विशेष सतर्कता बरतना सुनिश्चित करेगे।होली के मौके पर कतिपय शरारती तत्व दूसरे सम्प्रदाय के लोगो को अनावशयक उत्तेजित करने की अकारण कोशिश कर सकते है ऐसे मामलो पर सभी हल्का प्रभारी / बीट आरक्षी नजर रखे,तथा छोटा से छोटा प्रकरण संज्ञान में आने पर तत्काल अपने उच्चाधिकारीगण को सूचित करेंगे।
शोभायात्रा / जुलूस में ऐसी कोई भी गतिविधि न हो,जो दूसरे,सम्प्रदाय के लोगो को उत्तेजित करे। अश्लील / फूहड़ गीत कतई न बजे। धर्मस्थलों पर रंग न डाले जाये। सभी हल्का प्रभारी / बीट आरक्षी विशेष नजर रखेंगे।
छोटी सी अफवाह माहौल को बिगाड़ सकती है ऐसे में सभी हल्का प्रभारी / बीट आरक्षियो को अलर्ट होगा। अपराधिक एवं संदिग्ध लोगो पर नजर रखेंगे। पूर्व में होली के दृष्टिगत हुये विवाद वाले गाँव पर संबंधित हल्का प्रभारी / बीट आरक्षी विशेष ध्यान देंगे तथा संबंधित अपराधी एवं संदिग्ध व्यक्तियो के विरूद्ध निरोधात्मक कार्यवाही करना भी सुनिश्चित करे।इस अवसर पर कोतवाली प्रभारी निरीक्षक प्रेम पाल सिंह,इंस्पेक्टर क्राइम प्रदीप सिंह,के अलावा समस्त थाना स्टाफ उपस्थित रहा।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button