साले की शादी में आए युवक की हुई मौत


फर्रुखाबाद 24webnews :-कमालगंज थाना क्षेत्र के मोहल्ला नई बस्ती निवासी 45 वर्षीय निजाम पुत्र निसार को मंगलवार सुबह लोगों ने कमालगंज ब्लाक गेट के पास मृत अवस्था में देखा। जिसकी सूचना पुलिस को दी। मौके पर पहुंची थाना पुलिस ने जांच पड़ताल शुरू की। बताया जा रहा है कि निजाम अपने साले जिनुस की शादी में शामिल होने के लिए कल जयपुर से यहां पर आया था। मंगलवार को उसके साले की शादी थी। वहीं कुछ लोगों ने बताया कि वह शराब का शौकीन था। शराब अधिक पीने के कारण उसकी मृत्यु हुई है। निजाम तीन भाई था। जिनमें से यह बीच का था। यह जयपुर में रहकर जरदोजी का काम करता था। इसके तीन लड़के अमन, हसन, मिलन तथा दो लड़की नगमा, रुखसार हैं। जिसमें से रुखसार की शादी हो चुकी है। मृतक की पत्नी रेहाना है। एसआई मिथलेश कुमार ने शव को अपने कब्जे में लेकर पंचनामा भरकर मेडिकल परीक्षण कराने के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भेजा तथा छानबीन शुरू की।