सीएमओ ने किया औचक निरीक्षण मिली खामियां
35 कर्मचारियों का 1 दिन का वेतन काटने के दिए निर्देश

अमृतपुर फर्रुखाबाद 24webnews:- मुख्य चिकित्सा अधिकारी अवनेंद्र कुमार ने रविवार को स्वास्थ्य केंद्र पिथनापुर में पहुंचकर औचक निरीक्षण किया जहां गंदगी व उपस्थिति देखकर सीएमओ का पारा चढ़ गया l सीएमओ ने चिकित्सा प्रभारी डॉ सुधीर सिंह से जानकारी ली जिससे पता चला कि आशा व एनम यहां कभी नहीं आ रही एलटी अमित सक्सेना एएनएम शिवानी त्रिपाठी शशिबाला संध्या सहित 35 कर्मचारियों का तत्काल प्रभाव से एक दिन का वेतन काटने के निर्देश दिए । साथ ही सभी चिकित्सा अधिकारियों को चिकित्सालय में रुकने के आदेश दिए l अमृतपुर चिकित्सा प्रभारी डॉ गौरव वर्मा का कार्य देखकर सराहना की। प्रसव के लिए आई महिला चांदनी से बात कर इलाज के बारे में जानकारी ली। जिस पर एनम पावनी की कार्यशैली देखकर संतुष्ट दिखे।
इसके बाद राजेपुर चिकित्सालय का निरीक्षण किया प्रभारी चिकित्सा अधिकारी प्रमित राजपूत को साफ सफाई के साथ आवश्यक दिशा निर्देश दिए । सीएमओ ने मुख्य मलेरिया चिकित्सा अधिकारी की जांच करने के आदेश दिए जहां लगभग पिथनापुर में 52 मरीजों व अमृतपुर में 150 मरीजों का परीक्षण कर दवा वितरित की गई।