08 दिसंबर, तमिलनाडु। नीलगिरी जिले के कुन्नूर में वरिष्ठ रक्षा अधिकारियों को ले जा रहा सेना का एक हेलीकॉप्टर क्रैश हो गया है। रिपोर्ट्स के मुताबिक आपातकालीन दल मौके पर पहुंच गया है और बचाव कार्य जारी है। ऊबतक मिली खबरों के मुताबिक 11 लोगों की मौत हो गई तथा चीफ डिफेंस स्टाफ जनरल विपिन रावत की हालत नाजुक है, हालांकि अभी इसकी सरकारी तौर पर पुष्टि नहीं हुई है।
हेलीकाप्टर में 14 अफसर थे मौजूद
हैलिकॉप्टर में चीफ आफ डिफेंस स्टाफ जनरल बिपिन रावत, उनकी पत्नी मधुलिका रावत, ब्रिगेडियर एलएस लिद्दर, लेफ्टिनेंट कर्नल हरजिंदर सिंह, एनके गुरसेवक सिंह, एनके जितेंद्र कुमार, विवेक कुमार, बी साई तेजा, हवलदार सतपाल समेत रक्षा सहायक, सुरक्षा कमांडो और वायुसेना के पायलट समेत कुल 14 लोग सवार थे।स्थानीय सैन्य अधिकारी घटनास्थल पर पहुंच गए हैं और राहत कार्य शुरू करा दिया गया है। उन्हें बताया गया है कि स्थानीय लोग 80 प्रतिशत जले हुए दो शवों को स्थानीय अस्पताल ले गए हैं। दुर्घटना के क्षेत्र में कुछ शवों को नीचे गिरते भी देखा गया। शवों को निकालने और पहचान की जांच की कोशिश जारी है।
हादसे की जांच के आदेश
वहीं भारतीय वायुसेना ने एक बयान जारी कर कहा कि जनरल बिपिन रावत को ले जा रहा, हेलीकॉप्टर तमिलनाडु के कुन्नूर के पास दुर्घटना का शिकार हो गया। दुर्घटना के कारणों का पता लगाने के लिए जांच के आदेश दिए गए हैं। हादसे के पास लोगों की भीड़ एकत्र हो गई। हादसे को देखते हुए बड़े नुकसान की आशंका जताई जा रही है।