सोलर प्लेट चोरी करने वाला 25 हजार का इनामी गिरफ्तार
जिला ब्यूरो

एटा। थाना जैथरा क्षेत्र में 29 जुलाई को 43 सोलर प्लेटें चोरी की गयी थी जिसकी कीमत करीब 19 लाख रुपये थी निर्माणाधीन पानी की टंकी परिसर स्थित गांव बरना से चोरी की गईं थीं। इस मामले की रिपोर्ट दलवीर निवासी ग्राम ललहट थाना जैथरा में दर्ज कराई थी। वांछित 25 हजार रुपये के इनामी की पुलिस तलाश कर रही थी। पुलिस ने शनिवार को आरोपी आलोक पुत्र जय सिंह निवासी नगला छवि थाना पटियाली जिला कासंगज को गिरफ्तार किया है। एएसपी धनंजय सिंह कुशवाहा ने बताया कि आरोपी की गिरफ्तारी के लिए पुलिस लगातार प्रयास कर रही थी। वह वारदात के बाद से ही फरार चल रहा था। सूचना पर शनिवार को गांव बनियाढारा सहोरी तिराहा के पास से गिरफ्तार किया गया। इसके पास से एक तमंचा315वोर व 4 कारतूस भी बरामद किए गए हैं। आरोपी के खिलाफ विभिन्न थानों में 7 मुकदमे पंजीकृत हैं।
Post Comment