स्कूल में शिक्षक को स्कूल समय पर शराब पीने पर शिक्षक पर हुई निलंबन की कार्रवाई

राजेपुर फर्रुखाबाद24webnews:-जिले में चैनल की खबर का दमदार असर हुआ है.स्कूल में शिक्षक का शराब के नशे में होने का मामले में जिलाधिकारी संजय कुमार सिंह ने संज्ञान लिया.बीएसए को जांच कर कार्रवाई करने के दिए आदेश दिए.जांच में दोषी पाए जाने पर विद्यालय समय में शराब पीकर हंगामा करनें करनें वाले शिक्षक पर निलंबन की गाज गिर गयी वीओ- विकास खंड राजेपुर के ग्राम परमापुर में तैनात इंचार्ज प्रधानाचार्य पद पर अनंतराम तैंनात हैं. बुधवार को शराब पीकर विद्यालय में आ गये. उन्होंने अध्यापक की मर्यादा को तार तार किया.शराब के नशे में जमकर हंगामा किया. जिसका वीडिओ सोशल मीडिया पर वायरल हुआ.जिसके बाद बीएसए लाल जी यादव नें एआरपी फूलचंद व मंजूबाला को मौके पर जाँच के लिये भेजा गया. जिसमे मामले की पुष्टि हो गयी.बीएसए नें तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया.बीएसए लाल जी यादव नें बताया कि इंचार्ज प्रधानाचार्य को निलंबित किया गया है. वह निलंबित अबधि में प्राथमिक विद्यालय राई में उपस्थिति दर्ज करायेंगे .