स्वास्थ्य विभाग के छापामारी अभियान से पैथोलॉजी लैब और झोलाछाप डॉक्टरों में हड़कम्प।
स्वास्थ्य विभाग के छापामारी अभियान से पैथोलॉजी लैब और झोलाछाप डॉक्टरों में हड़कम्प।

*स्वास्थ्य विभाग के छापामारी अभियान से पैथोलॉजी लैब और झोलाछाप डॉक्टरों में हड़कम्प।*
*झोलाछापों, अवैध क्लीनिकों, पैथोलॉजी,पर लगेगी लगाम।*
एटा- जिलाधिकारी एटा अंकित अग्रवाल के शख़्त तेवरों के चलते,मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ उमेश कुमार त्रिपाठी द्वारा चलाये जा रहे,छापामार कार्यक्रम से जिले में अवैध चिकित्सा एवं पैथोलॉजी लैब झोलाछाप डॉक्टर की शामत आ गई है। अवैध चिकित्सा व्यवसाय के नोडल डिप्टी सीएमओ डॉक्टर सर्वेश कुमार अपनी टीम के साथ दिन प्रतिदिन फर्जी पैथोलॉजी लैब झोलाछाप डॉक्टर एवं हॉस्पिटल पर लगातार कार्यवाही करते नजर आ रहे हैं। इस छापामार कार्यवाही से जनपद भर में झोलाछाप डॉक्टर और पैथोलॉजी लैब की शामत आ गई है। इसी के चलते स्वास्थ्य विभाग पर आरटीआई के माध्यम से फर्जी हॉस्पिटल और पैथोलॉजी लैबो के बारे में जानकारी मांगी गई थी जिसमें स्वास्थ्य विभाग द्वारा जिले में 45 हॉस्पिटल और 4 पैथोलॉजीयों को रजिस्टर्ड दिखाया गया था।
लेकिन जनपद एटा में कुकुर मुत्तो की तरह झोलाछाप डॉक्टर और पैथोलॉजी की बाढ़ आ गई।स्वास्थ्य विभाग अलीगंज की तरफ बे-खबर क्यों था? यह एक प्रश्न चिन्ह है अलीगंज तहसील के अंतर्गत आने बाले छोटे-बड़े कस्बों मैं धड़ल्ले से फल-फूल रहे हैं झोलाछाप डॉक्टर और पैथोलॉजी। बताते चलें कि अलीगंज से सराय रोड पर 7 किलोमीटर की दूरी धन देवी नगर फौजी मार्केट पर ए0 एस0 पैथोलॉजी लैब डॉक्टर अश्वनी कुमार एवं आर एस पैथोलॉजी, डॉक्टर बंगाली के नाम से तमाम क्लीनिक और पैथोलॉजी लैब संचालित है, प्रशासन अलीगंज और सराय मार्ग पर बेखबर क्यों बिना डिग्री धारक करते हैं जांचें मानव की जिंदगी से खिलवाड़ जांच की रिपोर्ट गलत आने की वजह से तमाम झोलाछाप डॉक्टरों ने मनुष्य के जीवन की जिंदगी से खिलवाड़ किया है। इस पर लगाम लगाने के लिए डॉक्टर सर्वेश कुमार ने कहा कि अब इन अवैध क्लीनिकों,झोलाछापों,अवैध पैथोलॉजी पर छापामार कार्यवाही अनवरत जारी रहेगी। लेकिन देखना यह है, कि यह कार्यवाही पूरी ईमानदारी से की जाएगी अथवा चांदी की चमक में ये झोलाछाप डॉ0,अवैध पैथोलॉजी, अवैध क्लिनिक कहीं पुनः सक्रिय न हो जायें, यह समय बेहतर बताएगा।