हरदोइ
हरदोई:- बसपा नेता डॉ रामकुमार कुरील का हुआ निधन

हरदोई24webnews:-बघौली कस्बे के निवासी बसपा नेता डा. रामकुमार कुरील की गुरूवार असामयिक निधन हो गया। बताया गया कि बसपा नेता श्री कुरील लम्बे समय से बीमार चल रहे थे। उनका लखनऊ में इलाज चल रहा था। गुरूवार सुबह उनके निधन की खबर पाते ही क्षेत्र के उनके आवास पर शुभचिंतकों और सियासी नेताओं का हुजूम उमड पडा।