smartslider3 slider="3"
उत्तर प्रदेशबिज़नेसमुरादाबाद

हस्तशिल्प सप्ताह : दस्तकार प्रतिनिधियों ने किया रॉ मैटेरियल बैंक का निरीक्षण

Handicrafts Week: Artisans representatives inspected the Raw Material Bank

मुरादाबाद में रॉ मैटेरियल बैंंक को देखकर आते दस्तकार संगठन के प्रतिनिधि।

9 दिसंबर 21, मुरादाबाद। पीतल नगरी ने केंद्र सरकार द्वारा मेगा कलस्टर योजना के तहत बनाए गए रॉ मैटेरियल बैंक (पीतल सिल्ली कारखाना) का निरीक्षेण करके धातु की सिल्ली बनाने की प्रक्रिया को देखा। कारीगरों ने पीतल सिल्ली के बनाने की प्रक्रिया को बारीकी से सम­ाा और भविष्य में बेहतर उत्पादन का भरोसा जताया।

मैटेरियल बैंक से मिल रहा लाभ

अखिल भारतीय हस्तशिल्प स्प्ताह के अंतर्गत मुरादाबाद के हस्तशिल्पियों ने वीरपुर स्थित मुरादाबाद मेटल कंपनी प्राइवेट लिमिटेड का दौरा किया। गौरतलब है कि यह परियोजना भारत सरकार के वस्त्र मंत्रालय के अधीन कार्यालय विकास आयुक्त हस्तशिल्प की देखरेख में है। केंद्र सरकार ने 2008-09 में मेगा क्लस्टर योजना के अंतर्गत पीतल सिल्ली बनाने के लिए इसे स्वीकृत किया था। अखिल भारतीय हस्तशिल्प वस्त्र मंत्रालय भारत सरकार के पूर्व सदस्य आजम अंसारी ने कहा कि परियोजना का उद्देश्य छोटे हस्तशिल्पयों को तीन से पांच फीसद तक सस्ता कच्चा माल उपलब्ध कराना था। हस्तशिल्प संगठनों के प्रतिनिधियों ने रॉ मैटेरियल बैंक का दौरा किया इस दौरान अखिल भारतीय हस्तशिल्प वस्त्र मंत्रालय भारत सरकार के पूर्व सदस्य आजम अंसारी ने कहा कि भारत सरकार ने छोटे हस्तशिल्पयों के उत्थान के लिए इस परियोजना को मुरादाबाद में लगाया था। परियोजना सफलता पूर्वक कार्य कर रही है जिससे कारीगरों को लाभ मिल रहा है। इस मौके पर हाफिज अब्दुर्रहमान, शाहिद अंसारी, शिल्प गुरु दिलशाद हुसैन, शांति प्रसाद यादव, नजाकत अली, मुदस्सिर इस्लाम, मोहम्मद आलम आदि हस्तशिल्पी संगठनों के प्रतिनिधि मौजूद रहे। निरीक्षण के बाद मुरादाबाद मेटल कंपनी प्राइवेट लिमिटेड के निदेशक नोमान मसूद ने आभार व्यक्त किया।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button