फ़र्रूख़ाबाद
11000 लाइन से टकराकर मोर की हुई मौत

नवाबगंज फर्रुखाबाद24webnews:- नवाबगंज थाना क्षेत्र के आसलपुर में राष्ट्रीय पक्षी की मौत।
आसलपुर 11,000लाइन से टकराकर मौत हुई राष्ट्रीय पक्षी मौर जिससे गांव के लोगों ने पीआरबी 112 को सूचना दी पीआरबी ने वन विभाग को सूचना दी जिससे वन विभाग कांस्टेबल सचिन मौके पर पहुंच कर मोर को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।