बीती रात अज्ञात चोरों ने घर में घुसकर किए हाथ साफ

नवाबगंज फर्रुखाबाद:- नवाबगंज थाना क्षेत्र के गांव जाफर नगर निवासी मिद्दू खा उर्फ सलीम खा ने थाना पुलिस को दी तहरीर में बताया कि बीते रात वहअपने परिजनों के साथ अपने झोपड़ी छप्पर के बाहर सोए हुए थे गरीबी अधिक होने के कारण झोपड़ी में बाउंड्री की व्यवस्था भी नहीं हो सकी खुले का लाभ उठाकर रात में किसी समय अज्ञात चोर उनके घर में घुस आए और छप्पर में रखें उनके तीन बक्से अज्ञात चोरों ने ताले


तोड़कर खोलिए और घर की लाइट का बल्ब तोड़कर उसमें रखें बक्सों में रखे पुत्री के कुंडल तथा 5700 रुपए अज्ञात चोर चुरा ले गए जब पीड़ित समझ जाएगा तो बक्से खुले देखकर उनके होश उड़ गए और बेचारे गरीब परिजनों के साथ बक्से में रखे नगदी व जेवरात की खोजबीन करने लगे लेकिन उनको जब नहीं मिला तो वह परिवार उनका दहाड़ मार कर रोने लगा यह देख गांव से एकदम भीड़ एकत्रित हो गई काफी खोजबीन की गई लेकिन कोई अता पता नहीं चला तब पीड़ित थाना पुलिस के पास पहुंचा और आपबीती घटी घटना के बारे में थाना पुलिस को तहरीर दी तहरीर के आधार पर थाना पुलिस अशोक कुमार बबलू पाशा मौके की जांच करने पहुंचे थाना पुलिस ने बताया कि मामले की जांच कर कार्रवाई की जाएगी।
Post Comment