नवाबगंज में फर्रुखाबाद स्टाफ नर्स की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत
Farrukhabad . नवाबगंज सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में बीती रात स्टाफ नर्स गुंजन संखवार ने सरकारी क्वार्टर के अंदर पंखे के कुंडे में अपने दुपट्टे का फंदा बनाकर फांसी लगा ली रात में गुंजन की मां का फोन पुत्री के फोन पर आने पर रिसीव ना होने पर उन्होंने अपने दामाद रवि शंकर संखवार जो गुंजन के साथ ही रहते थे उनके फोन पर फोन किया तो रवि ने जैसे ही पत्नी को फंदे पर लटका देखा तो हॉस्पिटल कैंपस में चिल्लाने लगा मौके पर मौजूद फार्मासिस्ट विजय पाल सिंह और एक्सरे टेक्नीशियन निमेष मौके पर पहुंचे उन्होंने गुंजन को फंदे पर लटका देखकर अधीक्षक डॉक्टर लोकेश शर्मा को जानकारी दी थोड़ी देर बाद अधीक्षक सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचे और उन्होंने पुलिस को जानकारी दी लगभग 11:30 बजे रात्रि नवाबगंज पुलिस घटना स्थल पर पहुंची उन्होंने क्षेत्राधिकारी अरुण कुमार को जानकारी दी अरुण कुमार और फिगर एक्सपर्ट टीम रात्रि में ही घटनास्थल पर पहुंची लगभग 2:30 बजे रात्र में पुलिस ने शव मोर्चरी हाउस पहुंचाया। जानकारी के मुताबिक रविशंकर ने गुंजन से प्रेम विवाह किया था गुंजन रविशंकर के बड़े भाई गुलाब सिंह निवासी मोहल्ला कर्बला स्टेशन रोड फिरोजाबाद की रिश्ते में साली लगती थी। परिजनों की मर्जी के खिलाफ 8 मई 2015 को शादी कर ली गुंजन की मां शकुंतला देवी इस समय मोहम्मदाबाद में स्वास्थ्य विभाग में एचवी पद पर कार्यरत है। गुंजन का मायका मोहम्मदाबाद के तेरा सकवाई में है । गुंजन का छह बरस का पुत्र मेहुल अपने पीछे छोड़ गई है।। लगभग 9:00 बजे रात्रि में दूध देने वाला दूधिया बृजेश गुंजन को दूध दे गया था लेकिन उसे एहसास नहीं था की गुंजन थोड़ी देर बाद फांसी लगा लेगी । पिता के साथ जल्दी बच्चा भी सो गया। पुलिस ने रात्रि में ही रवि शंकर पति को हिरासत में ले लिया था।
Post Comment