यातायात प्रभारी आफ़ाक़ खान द्वारा यातायात माह के तीसरे दिन शहर के विभिन्न चौराहों एवं तिराहों में अपनी टीम के साथ वाहन चेकिंग अभियान
Kannauj:आज दिनांक 3.11.2023 को श्रीमान पुलिस अधीक्षक श्री अमित कुमार आनंद के निर्देशानुसार एवं अपर पुलिस अधीक्षक डॉ श्री अरविंद कुमार के पर्यवेक्षण में एवं क्षेत्राधिकारी डॉ प्रियंका वाजपेई के नेतृत्व में
यातायात प्रभारी आफ़ाक़ खान द्वारा यातायात माह के तीसरे दिन शहर के विभिन्न चौराहों एवं तिराहों में अपनी टीम के साथ वाहन चेकिंग अभियान चलाया गया तथा यातायात प्रचार प्रसार हेतु यातायात पुलिस की टीम द्वारा पंपलेट वितरण किए गए साथ ही वाहन चालकों को दुर्घटनाओं से बचने के लिए जगह-जगह जागरूक किया गया। दो पहिया वाहन चालकों में ऐसे लोगों को रोक करके जागरूक किया गया जिन्होंने हेलमेट को अपनी गाड़ी में टांग रखा था। ऐसे लोगों को भी जागरूक किया गया जो छोटे बच्चों को बाइक में बैठा करके स्कूल से घर
लेकर जा रहे थे उसके खतरे के बारे में जागरूक किया गया। एक बुलेट मोटरसाइकिल मोडिफाइड साइलेंसर लगाकर चल रहा था जिससे ध्वनि प्रदूषण हो रहा था उसका मोटर वाहन अधिनियम के अंतर्गत चालान किया

गया। वही सरायमीरा रोडवेज बस स्टैंड के पास यातायात प्रभारी द्वारा मारुति वैन को सवारियां भरते हुए पकड़ा गया जिसको भारी जुर्माना किया गया एवं एक अनुबंधित रोडवेज बस के चालक द्वारा आधे रोड पर गाड़ी को खतरनाक ढंग से खड़ा करके चले जाने पर चालान किया गया। ऐसे वाहन चालकों को भी जागरूक किया गया जिन्होंने अपने कानों में एयर फोन या इयरबड्स लगा रखे थे। यातायात माह में आम जनमानस से यातायात पुलिस अपील कर रही है की यातायात पुलिस को व्यवस्थित यातायात संचालन हेतु अपना महत्वपूर्ण योगदान दें। ताकि जनपद कन्नौज में भी अनुशासित यातायात देखने को मिल सके।
Post Comment