विकासखंड मोहम्मदाबाद की ग्राम पंचायत पुठरी मै बने अमृत सरोवरों पर स्वतंत्रता दिवस की 76वीं वर्षगांठ पर ध्वजारोहण किया गया ग्राम प्रधान व सचिव ने पौधे भी लगाए
Farrukhabad-विकासखंड मोहम्मदाबाद की ग्राम पंचायत पुठरी मै बने अमृत सरोवरों पर स्वतंत्रता दिवस की 76वीं वर्षगांठ पर ध्वजारोहण किया गया । कार्यक्रम का संचालन ग्राम प्रधान रामनारायण उर्फ बाबा व ग्राम पंचायत सचिव अवधेश कुमार, विकास कुमार व दीपक राजपूत व पंचायत के संभ्रांत लोगों ने ध्वजा रोहढ़ में भाग लिया इसके लिए अमृत सरोवर को तैयार किया गया है। इसमें पानी भरकर विशेष रूप से साफ-सफाई की गई है। परियोजना विभाग ने सरोवरों का सौंदर्यीकरण का कार्य भी शत-प्रतिशत पूरा कर लिया है।
आजादी के अमृत महोत्सव में जिले में अमृत सरोवर बनाए गए हैं। गत वर्ष से जिले में सरोवरों पर कार्य चल रहा था, जिसे अब पूरा कर लिया गया है। इनमें सरोवरों का सौंदर्यीकरण, चारों तरफ रंग-बिरंगी टाइल्स बिछाने के अलावा, पौधरोपण, बैठने के लिए कुर्सी, और हरी घास बिछाई गई है। इनको पानी से लबालब भरा गया है। स्वतंत्रता दिवस के दिन एक साथ इन अमृत सरोवर पर ध्वजारोहण किया गया। गांवों में बने यह सरोवर लोगों को आजादी के शूरवीरों की याद दिलाएंगे।

आजादी के अमृत महोत्सव के अंतर्गत बनाए गए अमृत सरोवरों पर ग्राम पंचायतों द्वारा पांच से लेकर पचास लाख रुपये तक खर्च किए गए हैं। तालाबों के आसपास सौंदर्यीकरण, टाइल्स बिछाने के साथ, सीमेंट की कुर्सी, रंगाई-पुताई सहित अन्य कार्य हुए हैं, जिन पर यह खर्चा हुआ है। छोटे सरोवर पर पांच तो बड़े तालाब पर करीब दस लाख रुपये तक खर्च हुए हैं
जिले के अमृत सरोवरों पर सभी कार्य पूरे कर लिए गए हैं। सौंदर्यीकरण का कार्य लगभग पूरा हो चुका है। आजादी के अमृत महोत्सव में यह तालाब बनाए गए हैं। स्वतंत्रता दिवस पर इन सरोवरों पर ध्वजारोहण किया गया।
Post Comment