Uncategorized
सफाई व्यवस्था न होने से ग्रामीणों ने किया प्रदर्शन

सफाई व्यवस्था न होने से ग्रामीणों ने किया प्रदर्शन कन्नौज इनायतपुर गांव में पिछले 5 साल से नालियों
- कन्नौज 24webnews की सफाई न होने से यहां जलभराव की समस्या उत्पन्न रहती है। इसकी शिकायत ग्रामीणों ने कई बार ग्राम प्रधान से की लेकिन कोई सुनवाई नहीं हुई। इसके बाद ग्रामीणों ने अधिकारी को भी समस्या को लेकर अवगत कराया लेकिन वहां भी सुनवाई नहीं हुई। गांव में जल भराव की समस्या को लेकर ग्रामीणों ने सीएम पोर्टल पर शिकायत की। लेकिन समस्या का आज तक समाधान नहीं किया गया। इस बात से नाराज ग्रामीणों ने शनिवार को मौके स्थल पर पहुंचकर प्रदर्शन किया। ग्रामीणों का कहना है कि गांव में नाले नालियों का गंदा पानी रोड पर भर रहा है इससे गांव में बीमारी फैलने का खतरा है। इसके साथ ही ग्रामीणों को आने जाने में काफी दिक्कत उठानी पड़ रही है। बता दें कि इनायतपुर गांव एक मुस्लिम बाहुल्य इलाका है। ऐसे में रमज़ान का पवित्र महीना चल रहा है इससे ग्रामीणों को और भी परेशानी उठानी पड़ रही है। नाराज ग्रामीणों ने पंचायती राज अधिकारी से सफाई व्यवस्था कराए जाने की मांग की।