बाइक सवार को तेज रफ्तार ट्रैक्टर ने मारी टक्कर एक की हुई मौत


फर्रुखाबाद 24webnews :- बाइक से भतीजी का तिलक लेकर जा रहे दो लोगों को रास्ते में तेज रफ्तार से आ रहे ट्रैक्टर ने टक्कर मार दी। जिससे एक की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि दूसरा गंभीर रुप से घायल हो गया। पीछे कार से आ रहे परिवार के ही लोगों ने इसकी सूचना पुलिस को दी। जानकारी के अनुसार थाना अमृतपुर के ग्राम बजीरपुर निवासी दिनेश राजपूत पुत्र बटेश्वर अपनी भतीजी का तिलक लेकर बुधवार को कायमगंज के क्षेत्र मीरगंज अपने साथी ग्रीशचन्द्र के साथ बाइक द्वारा जा रहा था, तभी रास्ते में बिचपुरिया गांव के पास तेज रफ्तार से आ रहे टै्रक्टर चालक ने टक्कर मार दी। जिससे दिनेश की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि साथी ग्रीश घायल हो गया। पीछे से आ रहे अन्य लोग विवेक, उमेश, बीपी ने इसकी सूचना पुलिस को दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने घायल को उपचार के लिए लोहिया अस्पताल भिजवाया और शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा। जानकारी होने पर पत्नी माधुरी, पुत्र सनी, आर्यन, पुत्री सलोनी आदि परिजनों में कोहराम मच गया। शादी की खुशियां मातम में बदल गई।
