मामा ने कुड़ाहरी मारकर भांजे की हत्या की

सौरिख कन्नौज 24webnews:- थाना सौरिख थाना क्षेत्र के ग्राम दरियाई नगला में घर के बरामदे में सो रहे भांजे की मामा ने कुल्हाड़ी मार कर हत्या कर दी। इसके बाद खून से सनी कुल्हाड़ी लेकर थाने पहुंच गया। पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। मैनपुरी के एलाऊ थाना क्षेत्र के ग्राम गोपालपुर निवासी सुनील (32) पिछले 20 वर्ष से ननिहाल दरियाई नगला में रह रहा था।रविवार रात वह घर के बाहर बरामदे में सो रहा था। देर रात उसके मामा सूरजपाल ने सोते समय ही उस पर कुल्हाड़ी से हमला कर उसकी हत्या कर दी। सोमवार की सुबह हत्यारोपी मामा हाथ में खून से सनी कुल्हाड़ी लेकर थाने पहुंचा और पुलिस को मामले की जानकारी दी। सूचना पाकर प्रभारी निरीक्षक मदन गोपाल गुप्ता व सीओ शिव कुमार थापा मौके पर पहुंच गए।कुछ देर बाद एसपी प्रशांत वर्मा भी वारदात स्थल पर पहुंच गए और परिजनों से मामले की जानकारी ली। फोरेंसिक टीम ने साक्ष्य जुटाए हैं। पुलिस ने आरोपी के भतीजे बबलू की तहरीर पर सूरजपाल के खिलाफ हत्या की रिपोर्ट दर्ज कर ली है। सूरजपाल को जेल भेज दिया गया है।